बेंगलुरु। दुनिया की नामचीन सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति को हाल ही में उनके सामाजिक कार्यों के लिए भारत सरकार ने पद्म श्री सम्मानित किया है. सुधा मूर्ति की एक और पहचान हैं कि वह ब्रिटेन की प्रथम महिला याने अक्षता मूर्ति की मां भी हैं. सुधा मूर्ति ने हाल ही में एक कार्यक्रम में अपने बेटी से लोगों को सिखने की सलाह दी.

सुधा मूर्ति ने एक धार्मिक कार्यक्रम में बताया कि उनके दामाद याने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक गुरु राघवेंद्र स्वामी के सम्मान में मूर्ति परिवार की परंपरा को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को उपवास करते हैं.

सुधा बताती हैं कि एक पंजाबी परिवार से होने के बाद भी उन्होंने किस तरह से दक्षिण भारतीय परिवार की परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं. इसके पीछे वे अपनी बेटी अक्षता की समझाइश को जिम्मेदार ठहराते हुए मजाक-मजाक में कहती हैं कि आपको मेरी बेटी से सीखना होगा कि पति को कैसे प्रभावित करना है. हम आपके साथ वह वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिसमें वह अपने दामाद के साथ बेटी के गुण का बखान कर रही हैं…

देखिए वीडियो –