सुशील खरे,रतलाम। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में 12 किलो आरडीएक्स मिलने और रतलाम शहर के 3 आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद रतलाम पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 50 से ज्यादा संदिग्धों को गिरफ्त में लिया है. जबकि 2 अन्य लोग को भी मप्र एटीएस ने गिरफ्तार किया है. राजस्थान पुलिस ने जिस चार पहिया वाहन से आरडीएक्स बरामद किया, वह वाहन इमरान अंसारी का है, जो कि रतलाम के डोसी गांव का निवासी है. रतलाम पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच में जुट गई है.
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से पकड़ाए कट्टरपंथी संगठन अल सूफा के 3 सदस्यों से पूछताछ करने के लिए मध्यप्रदेश एटीएस वहां पहुंची हुई है. तीनों आतंकी रतलाम के रहने वाले हैं. तीनों के पास से 10 किलो RDX, टाइमर, विस्फोटक सामग्री और भरी मात्रा में हथियार मिला था. राजस्थान पुलिस के गिरफ्तार करने के बाद मध्यप्रदेश पुलिस को जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद मध्यप्रदेश एटीएस चितौड़गढ़ पहुंची हुई है. मध्यप्रदेश को लेकर तीनों से एमपी एटीएस भी पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार राजस्थान पुलिस और एटीएस द्वारा पकड़े गए तीनों आरोपियों ने पूछताछ अपना नाम जुबेर, अल्तमस और सैफुल्ला बताया है. तीनों मध्यप्रदेश के रतलाम के रहने वाले हैं. तीनों ने जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की साजिश रची थी. इसके लिए वे निंबाहेड़ा में बम बनाकर ब्लास्ट के लिए दूसरी गैंग को सौंपने वाले थे. हालांकि वे अपनी साजिश को अजाम देने से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
एमपी पासिंग के कार से मिला दहलाने का सामान
राजस्थान पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों ने जयपुर में सीरियल बम ब्लास्ट करने की साजिश रची थी. वे अपनी साजिश को अंजाम दे पाते उससे पहले ही बुधवार को निंबाहेड़ा में नाकाबंदी के दौरान जयपुर और चित्तौड़गढ़ पुलिस ने तीनों आरोपियों को धरदबोचा. आरोपियों की एमपी पासिंग की कार से बम बनाने की सामग्री, टाइमर और 10 किलो आरडीएक्स मिला. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि तीनों आरोपी जयपुर में तीन जगह बम ब्लास्ट करने के लिए निंबाहेड़ा में बम बनाकर दूसरी गैंग को सौंपने वाले थे. जानकारी मिलते ही उदयपुर और जयपुर की एटीएस टीम भी देर शाम निंबाहेड़ा पहुंच गईं थी. सुरक्षा एजेंसियों को संदेह है कि तीनों ही आरोपी आतंकवादी संगठन से जुड़े हो सकते हैं. हालांकि अभी तक आरोपियों ने किसी संगठन का नाम नहीं बताया है, लेकिन ये कट्टरपंथी संगठन सूफा से जुड़े हुए हैं.
2012-13 में रतलाम में सक्रिय हा था सूफा संगठन
बताया जा रहा है कि आरोपी जुबेर और अल्तमस अक्टूबर 2017 में हुए तरुण संखला हत्याकांड के आरोपी हैं. वहीं सर्फुद्दीन उर्फ़ सैफुल्ला सितंबर 2014 में हुए कपिल हत्याकांड का आरोपी है. तीनों आरोपी जमानत पर रिहा होने के बाद से रतलाम से बाहर ही रह रहे थे. सूत्रों की माने तो वर्ष 2012 -13 में कट्टरपंथी संगठन सूफा रतलाम में सक्रिय हुआ था. रतलाम के कई मुस्लिम युवा इस संगठन से जुड़े थे.
सिमी के स्लीपिंग सेल से लेकर जयपुर ब्लास्ट की साजिश तक रतलाम कनेक्शन
रतलाम बेशक मालवा ही नहीं बल्कि मप्र का शांति का टापू कहलाता है, लेकिन कई आतंकी घटनाओं के दौरान रतलाम कनेक्शन सामने आया. पूर्व में रतलाम का नाम सलीम उर्फ सल्लू उर्फ सालार उर्फ डॉक्टर के कारण चर्चा में आया था. इसे लेकर रतलाम लंबे समय तक सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां के रडार पर रहा. इसके बाद गुजरात के गोधरा में हुए साबरमती एक्सप्रेस कांड के तार भी रतलाम से जुड़े थे. घटना में कार सेवा कर लौट रहे लोगों से भरी बोगी पर आग लगा दी गई थी. इसके बाद गुजरात में दंगे भड़क गए थे.
एटीएस की सिमी के आतंकियों से हुई थी मुठभेड़
3 जून 2011 को रतलाम रेलवे स्टेशन परिसर में एटीएस की सिमी के आतंकियों से मुठभेड़ भी हुई थी. इसमें खंडवा एटीएस के आरक्षक सीताराम यादव की हत्या के आरोप जाकिर और फरहत को रतलाम पुलिस और एटीएस ने पकड़ लिया था. हालांकि इसके बाद प्रदेश सरकार ने सिमी के नेटवर्क को खत्म करने में काफी प्रयास किए थे. करीब दो महीने मामला शांत रहने के बाद ही रतलाम के युवाओं के कट्टरपंथी संगठन सूफा से जुड़ने की जानकारी खुफिया तंत्र को मिली थी. इसके बाद कपिल राठौड़ और तरुण सांखला हत्याकांड में इससे जुड़े सदस्यों के नाम सामने आए थे. सफदर नागोरी की ससुराल रतलाम जिले के ही आलोट में है. इसके अलावा भी आतंक और आतंकी संगठनों से जुड़े कई नामों का रतलाम से जुड़ाव होने की बात बीते कुछ वर्षों में सामने आई है.
स्लीपर सेल की तरह छिपने के लिए पहली पसंद रही रतलाम
दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग से जुड़ा होने के साथ रतलाम की कनेक्टिविटी राजस्थान, गुजरात से भी है. इसके अलावा जावरा सहित पास के जिले नीमच और मंदसौर के अफीम बेल्ट के कारण भी रतलाम आपराधिक और तस्करी संबंधी गतिविधियों से जुड़े लोगों की विशेष पसंद रहा है. स्लीपिंग सेल के रूप में छिपे रहने के लिए ऐसे तत्व रतलाम का ही उपयोग करते रहे हैं. माना जा रहा है कि पकड़े जाने और शक न हो इसलिए ये तत्व रतलाम में कोई भी हरकत नहीं करते. बावजूद कुछ घटनाओं ने उनकी पोल खुल गई और वे ना सिर्फ पकड़े गए बल्कि जेल तक भी पहुंचे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें