
बालोद. जिले के एकमात्र मां दंतेश्वरी शक्कर कारखाना में प्रशासन का अड़ियल रवैया देखने को मिला है. 5 सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठने के बाद कारखाना प्रशासन ने कर्मचारी कॉलोनी गेट में ताला जड़ दिया है. जिसके चलते कर्मचारियों के परिजन और स्कूली बच्चों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कर्मचारियों के परिजनों का कहा है कि उनके कर्मचारी हड़ताल पर गए हैं तो कारखाने के गेट में ताला क्यों लगाया गया है ? हमारी क्या गलती है जो कॉलोनी के गेट में ताला लगा दिया गया ? बच्चों का पेपर भी चल रहा है. लेकिन आना जाना प्रभावित हो गया है.

मामले में प्रबंधन का कहना है कि हड़ताल कर रहे कर्मचारी काम में आ रहे कर्मचारियों को जबरदस्ती हड़ताल में ले जा रहे थे. जिसकी वजह से कॉलोनी के गेट को बंद कर कारखाना के मेन गेट को चालू रखा गया है. कारखाना का आज पहला दिन था, पूजा का कार्यक्रम था, इसलिए हड़ताल में बैठे कर्मचारियों से चर्चा नहीं हो पाई है. उनकी मांगों को सुनकर समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा.

बता दें कि 50 से ज्यादा कर्मचारियों की पांच सूत्रीय मांग है. जिसमें नियमितीकरण, ग्रेडेशन, वेतन वृद्धि, रीटेंशन कैजुअल्टी भुगतान और रिक्त पदों पर सीजनल कर्मचारियों का समायोजन करना शामिल है.

इसे भी पढ़ें :
- पूर्णिया एयरपोर्ट के जमीन अधिग्रहण का विरोध, स्थानीय लोगों ने पुलिस को खदेड़ा, इस बात को लेकर गांव वालों में हैं आक्रोश का माहौल
- शौच के लिए गए थे मुरारी और प्रीति, फिर कुछ ऐसा हुआ की पति ने चैला से पीट-पीटकर पत्नी को मार डाला
- BJP नेता की पत्नी की हत्या का मामला: पहली वाइफ का बेटा निकला आरोपी, सौतेली मां को इस वजह से उतारा था मौत के घाट
- Iconic Maruti 800 : 90 के दशक में Maruti 800 के इस सीक्रेट मॉडल ने मचाई थी हलचल
- होली से पहले बिहार में खूनी खेल, सनकी पति ने कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी को जान से मार डाला, परिवार में पसरा मातम