Sugar Mill News: जालंधर के भोगपुर चीनी मिल में भयानक हादसा हुआ है, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई है. यह चीनी मिल की घटना है. इस हादसे में एक मजदूर घायल भी हुआ है, जिसका उपचार जारी है. हादसे से मिल के कर्मचारी और मृतक के परिवार वाले बेहद दुखी है.

जानकारी के अनुसार यह हादसा देर रात हुआ है. दोनों कर्मचारी चिमनी पावर प्लांट में काम कर रहे थे. दोनो कर्मचारी बेल्ट पर काम करते थे. इस दौरान उनका पैर बेल्ट से फिसल गया और वे गिर गए, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Sugar Mill News. बताया जा रहा है कि इसमें से एक कर्मचारी एक महीने पहले ही मिल को ज्वाइन किया था. उसकी मौत से पूरा परिवार स्तब्ध है और कर्मचारी भी बेहद दुखी हैं. मिल गए अन्य लोगों का कहना है की बेल्ट में पर जैसे ही पैर फिसला तो वह खुद को नहीं संभाल पाया और गिर पड़ा, जिसके कारण उसकी मौत हुई है.