Bihar News: चालू पेराई सत्र (2024-25) के लिए सरकार ने गन्ने के मूल्य की घोषणा कर दी है. यह मूल्य प्रति क्विंटल 365 रुपये से 310 रुपये के बीच है. गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में इसका निर्णय लिया गया.

दरअसल, 3 प्रभेद में मूल्य का निर्धारण हुआ है. चीनी मिलों को गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानों को प्रभेद के अनुसार मूल्य का भुगतान होगा. मिलों द्वारा राशि उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी. उल्लेखनीय है कि बिहार की अधिसंख्य चीनी मिलें उत्तरी परिक्षेत्र और विशेषकर पश्चिमी चंपारण में अवस्थित हैं.

अनुदान और प्रोत्साहन राशि 

चीनी मिलों को अनुदान और प्रोत्साहन राशि आदि सरकार के द्वारा नियमगत तरीके से दी जाती है. किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान चीनी मिलों द्वारा किया जाता है. बैठक में विभागीय सचिव बी. कार्तिकेय धनजी, ईंख आयुक्त अनिल कुमार झा, संयुक्त ईंख आयुक्त जयप्रकाश नारायण सिंह के साथ बिहार सुगर मिल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव व सदस्य आदि उपस्थित रहे.

प्रभेद और मूल्य (प्रति क्विंटल)

  • उन्नत : 365 रुपये
  • सामान्य : 345 रुपये
  • निम्न : 310 रुपये

ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार वालों सावधान, अचानक बदलेगा मौसम!