नई दिल्ली। पत्नी की हत्या के मामले में दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने पापुलर क्राइम शो इंडियाज मोस्ट वांटेड के एंकर सुहैब इलियासी को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इससे पहले कोर्ट ने 16 दिसंबर को सुहैब इलियासी को इस मामले में दोषी करार दिया था और अपना फैसला सुरक्षित रखा था.
मामला 17 साल पुराना है 11 जनवरी सन् 2000 को सुहैब की पत्नी अंजू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. शुरुआती दौर में इसे आत्महत्या ही माना जा रहा था. लेकिन अंजू के परिवार वालों ने सहैब पर हत्या का आरोप लगाया था. अंजू के परिवार वालों ने सुहैब पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया था. पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के आरोप में सुहैब को मार्च में गिरफ्तार किया लेकिन उसे जल्दी ही बेल मिल गई.
जिसके बाद अंजू के परिजनों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. 2014 में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सुहैब पर हत्या का अपराध दर्ज किया और मामले की दुबारा नए सिरे से जांच शुरु कर दी. पुलिस जांच में यह बातें भी निकल कर आई थी कि दोनों पति-पत्नी के बीच अक्सर ही झगड़ा हुआ करता था, यही झगड़ा हत्या की वजह भी बना. वहीं पीएम रिपोर्ट में भी हत्या की आशंका जताई गई थी. पुलिस को भी बाथरुम में खून के निशान मिले थे.
सुहैब और अंजू ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह किया था. दोनों जामिया मिलिया इस्लामिया में एक साथ पढ़ाई कर रहे थे उसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. घरवालों के विरोध के बीच दोनों लंदन चले गए जहां दोनों ने 1993 में विवाह कर लिया.
लंदन से लौटने के बाद सुहैब ने इंडियाज मोस्ट वांटेड नाम का एक क्राइम शो बनाया जिसने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे. सुहैब खुद इस शो की एंकरिंग भी करते थे. इस शो की बदौलत कई आरोपी जेल की सलाखों के पीछे पहुंचे थे.