16 फरवरी को ‘Dangal’ गर्ल Suhani Bhatnagar का निधन हो गया है. एक्ट्रेस की मौत से बॉलीवुड इंडस्ट्री को काफी दुख पहुंचा था. एक्ट्रेस ने 19 साल में अपनी आखिरी सांस ली. वहीं, अब उनके परिवार ने पुष्टि की है कि वो डर्मेटोमायोसिटिस (Dermatomyositis) नामक एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित थी. चलिए जानते हैं कि यह क्या बीमारी है और किन लोगों को इसका खतरा होता है.
Dermatomyositis क्या है?
डर्माटोमायोसिटिस (Dermatomyositis) एक दुर्लभ ऑटोइम्यून डिजीज है, जिसमें त्वचा और मांसपेशियों में सूजन हो जाती है. इसमें त्वचा पर चकत्ते हो जाते हैं और मांसपेशियों में कमजोरी और दर्द होता है. इत्तेफाक से इसके सटीक कारण अज्ञात है. लेकिन ऐसा ऐसा माना जाता है कि कुछ जेनेटिक समयाएं और खराब पर्यावरण इसका कारण बन सकते हैं. Read More – Ekta Kapoor ने Ankita Lokhande को दिया बड़ा ऑफर! Bigg Boss के बाद इस सीरियल में आ सकती हैं नजर …
बीमारी से फेफड़े हो गए थे डैमेज
Suhani Bhatnagar के पिता ने बताया कि लगभग दो महीने पहले उसके हाथों पर लाल धब्बे हो गए थे. हमने सोचा कि यह एलर्जी है और हमने फरीदाबाद के कई अस्पतालों में डॉक्टरों से परामर्श किया, लेकिन इसका निदान नहीं किया जा सका. जब उसकी हालत बिगड़ने लगी, तो हमने उसे दिल्ली-एम्स में भर्ती कराया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ और ज्यादा तरल पदार्थ जमा होने के कारण उसके फेफड़े डैमेज हो गए.
दरअसल, कुछ समय पहले सुहानी का एक्सीडेंट हो गया था, जिसकी वजह से उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था. जिसके इलाज में सुहानी ने जो दवाईयां खाई थीं, उससे हुए साइड एफेक्ट के कारण धीरे-धीरे उनके शरीर में पानी भर गया. जिसके बाद वो काफी दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थीं. जिसके बाद 16 फरवरी को उनका निधन हुआ. Read More – ‘मरने के बाद’ जिंदा हुई Poonam Pandey, Video आया सामने …
कौन थीं सुहानी भटनागर?
Suhani Bhatnagar बॉलीवुड की जानी-मानी चाइल्ड आर्टिस्ट थीं. आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘Dangal’ (2016) से Suhani को लाइमलाइट मिली थी. Dangal में सुहानी ने जूनियर बबीता फोगाट का रोल निभाया था. फिल्म में उनके अभिनय को खूब प्रशंसा मिली थी. फिल्म के अलावा वो कई टीवी एड्स में भी काम कर चुकी हैं. सुहानी का ट्रांसफॉर्मेशन देख लोग हैरान रह गए थे. सुहानी का लुक काफी बदल गया था. वह पहले से ज्यादा ग्लैमरस हो गई थीं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक