दिल्ली. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के भीड़भाड़ वाले इलाके में एक आत्मघाती हमलावर के हमले में 40 लोगों की मौत हो गई जबकि 150 से भी ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है.
खास बात ये है कि पिछले एक हफ्ते के भीतर ये दूसरा बड़ा हमला है. खास बात ये है कि जहां पर धमाका हुआ उसके आसपास यूरोपियन यूनियन समेत कई अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के दफ्तर हैं. इस धमाके के बाद आसपास के इलाकों के लोग खौफजदा हैं. अफगानी सेना ने सभी विदेशी प्रतिनिधियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है. इसे कई महीनों के बाद बड़ा आतंकी हमला बताया जा रहा है.
धमाका इतना ताकतवर था कि उसके किलोमीटर दूर तक इमारतों के कांच टूट गए और धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ी. हमलावर ने इसके लिए एक एंबुलेंस को चुना. उसने एक मरीज को दिखाने की बात कहकर एंबुलेंस ली औऱ जैसे ही वह एंबुलेंस वीआईपी इलाके के चेकपोस्ट के पास पहुंची उसने खुद को उड़ा लिया. तालिबान ने सोशल मीडिया पर इस घटना की जिम्मेदारी ली है. घटना के बाद से अफगान मिलिटरी औऱ पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और सभी विदेशी मेहमानों को कड़ी सुरक्षा में ले लिया है.