भरत भूषण सारंगढ़। सारंगगढ़ के एक क्वारेंटाइन सेंटर में बीती रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दिया है. युवक का नाम अर्जुन निषाद बताया जा रहा है. मृतक सारंगगढ़ के अमलीपाली (अ) का रहने वाला था.

जानकारी के मुताबिक मृतक तेलंगाना में काम करता था वह जिस स्थान पर रहता था वह कोरोना का कंटेनमेंट जोन है. वह और उसका एक साथ दोनों वहां से लॉक डाउन के बाद लौटे थे. दोनों को क्वारेंटाइन सेंटर में एक अलग कमरे में रखा गया था ताकि संक्रमण का संभावित खतरा वहां रह रहे अन्य लोगों को ना हो. बताया जा रहा है कि मृतक पिछले कुछ दिनों से गुमशुम सा रहने लगा था. बीती रात्रि उसने कमरे के पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने कहा कि युवक अर्जुन निषाद जिसकी उम्र 30 वर्ष है, सारंगढ़ के अमलीपाली (अ) का रहने वाला था.  युवक तेलंगाना में घर बनाने का काम करता था. लॉक डाउन की वजह से वह अपने गांव लौट आया था लेकिन उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी. सूचना मिलने पर उसे सारंगढ़ के क्वारंटाइन सेंटर में 10 तारीख को लाया गया था. उसका टेस्ट किया गया था, 12 तारीख को उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. युवक की अभी शादी नहीं हुई है. घर में माँ और भाई सब है लेकिन सब अलग लग रहते हैं.