दिल्ली. मलेशिया में 16 साल की एक लड़की ने सोशल मीडिया पर राय लेने के बाद तीसरी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। लड़की ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उसने अपने दोस्तों से पूछा, ‘क्या उसे खुदकुशी करनी चाहिए।’ इसमें दो ऑप्शन थे ‘डेथ’ या ‘लाइफ’।
इस पोल में करीब 69 फीसदी लोगों ने उसके मरने का समर्थन किया। इसके बाद लड़की ने एक स्टोर की तीसरी मंजिल से कुदकर खुदकुशी कर ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने बताया कि लड़की की पोस्ट का टाइटल था- बेहद महत्वपूर्ण, ‘डेथ’ या ‘लाइफ’ । उसने लिखा कि इसमें से एक चुनने में वोटिंग पोल के जरिए मेरी मदद करें।
बताया जा रहा है कि लड़की ने पारिवारिक तनाव में आकर ऐसा कदम उठाया है। दरअसल उसके सौतेले पिता ने वियतनामी महिला से शादी कर ली थी। इसके बाद वह कभी-कभी घर लौटता था। पुलिस के मुताबिक घटनास्थल पर कोई आपराधिक साक्ष्य नहीं मिले हैं। यह खुदकुशी का मामला है।