इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आत्मघाती हमला में हुआ है. हमले में एक पुलिस कर्मी की मौत के साथ चार पुलिस अधिकारी बुरी तरह घायल हुए हैं. आतंकी ने पकड़े जाने के डर से कार समेत खुद को उड़ा दिया. आतंकी की साथी महिला भी धमाके में काफी जख्मी हुई है, जिसे अस्पताल में दाखिल किया गया है.
पुलिस उप महानिरीक्षक सोहेल जफर चट्ठा के अनुसार, पुलिस ने क्षेत्र में सुबह 10:15 बजे एक “संदिग्ध वाहन” देखा, जिसमें एक पुरुष और एक महिला सवार थे. जब पुलिस ने वाहन को रोका, तो दंपती कार से बाहर आए. चेक किए जाने के दौरान शख्स किसी बहाने वाहन के अंदर गया और फिर खुद को उड़ा लिया.
चट्ठा ने आगे कहा कि विस्फोट में ईगल दस्ते के एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई. जबकि चार अन्य घायल हो गए. जिसमें चार पुलिस अधिकारी और दो आम नागरिक शामिल हैं. सभी को पास के अस्पताल में भर्ती किया गया है.
पुलिस अधिकारी के अनुसार, दंपती बड़े आतंकी हमले की फिराक में था. सुसाइड बम से खुद को उड़ाने वाले शख्स के साथ मौजूद महिला अभी अस्पताल में भर्ती है. जल्द ही ठीक होने पर उससे पूछताछ की जाएगी. पुलिस ने मारे गए अधिकारी की पहचान हेड कांस्टेबल आदिल हुसैन के रूप में की है.
गौरतलब है कि एक तरफ तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) देश में जगह-जगह आतंकी हमले कर रहा है. वहीं दूसरी ओर अन्य आतंकी संगठन भी पाकिस्तान के अन्य इलाकों में तबाही मचाए हुए हैं. आलम यह है कि खैबर-पख्तूनख्वा में आतंकियों ने आतंक-विरोध केंद्र पर हमला बोलकर वहां मौजूद लोगों को बंधक बना लिया था, जिन्हें छुड़ाने के लिए कमांडो दस्ते का सहारा लेना पड़ा था.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक