कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के देहात बनवार पूरा गांव में 30 साल के युवक ने अपने बेटे की बीमारी से परेशान होकर खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपनी निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू की।

MP में फिर चरमरा सकती है स्वास्थ्य व्यवस्था: आउटसोर्स कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, 23 सितंबर को सीएम आवास का करेंगे घेराव

दरअसल, ग्वालियर के देहात चीनोर थाना के बनवार का पूरा में रहने वाले 30 साल के संतोष बघेल ने आज सुबह 315 बोर के अवैध कट्टे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या करली। सूचना मिलते ही चिनोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वही संतोष ने अपने खेत में बनी झोपड़ी में अवेध कट्टे से खुद को गोली मारी, धमाके की आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़कर झोपड़ी में पहुंचे। लेकिन जब तक संतोष की मौत हो चुकी थी।

23 सितंबर से हड़ताल की तैयारी! 12 हजार से ज्यादा आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारी करेंगे सीएम हाउस का घेराव

परिजनों से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। संतोष के शव के पास ही एक अवैध कटा पड़ा हुआ था। फॉरेंसिक टीम ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। संतोष के घर वाले के बयानों के आधार पर पुलिस ने बताया कि संतोष का बेटा, जो 5 साल का है और उसकी तबीयत खराब रहती थी, जिसका वह लगातार इलाज करवा रहा था, वहीं कुछ दिनों से संतोष खुद भी बीमार रहने लगा था। अपने बेटे की बीमारी और खुद के तनाव के चलते संतोष ने आज खुद को मौत को गले लगा लिया है। फिलहाल पुलिस मार्ग कायम कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m