![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के देहात बनवार पूरा गांव में 30 साल के युवक ने अपने बेटे की बीमारी से परेशान होकर खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपनी निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू की।
दरअसल, ग्वालियर के देहात चीनोर थाना के बनवार का पूरा में रहने वाले 30 साल के संतोष बघेल ने आज सुबह 315 बोर के अवैध कट्टे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या करली। सूचना मिलते ही चिनोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वही संतोष ने अपने खेत में बनी झोपड़ी में अवेध कट्टे से खुद को गोली मारी, धमाके की आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़कर झोपड़ी में पहुंचे। लेकिन जब तक संतोष की मौत हो चुकी थी।
परिजनों से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। संतोष के शव के पास ही एक अवैध कटा पड़ा हुआ था। फॉरेंसिक टीम ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। संतोष के घर वाले के बयानों के आधार पर पुलिस ने बताया कि संतोष का बेटा, जो 5 साल का है और उसकी तबीयत खराब रहती थी, जिसका वह लगातार इलाज करवा रहा था, वहीं कुछ दिनों से संतोष खुद भी बीमार रहने लगा था। अपने बेटे की बीमारी और खुद के तनाव के चलते संतोष ने आज खुद को मौत को गले लगा लिया है। फिलहाल पुलिस मार्ग कायम कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक