दिल्ली। इन दिनों बच्चों की परवरिश पर बेहद ध्यान देने की जरूरत है वर्ना बच्चे मां बाप के सामने विकट स्थितियां पैदा कर देते हैं। महाराष्ट्र में हुआ एक वाकया पैरेंट्स के लिए वाकई में आंखें खोलने वाला है।
महाराष्ट्र के ठाणे शहर में मां-बाप ने अपने बच्चे से मोबाइल फोन छीन लिया। इससे बच्चा इस कदर नाराज हुआ कि उसने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि शहर के मीरा रोड इलाके में स्थित एक घर मेंं यह वाकया हुआ।
दरअसल, यहां रहने वाला तेरह वर्षीय लड़का लाकडाउन में घर पर हमेशा मोबाइल में गेम खेलता रहता था। बच्चे के मां-बाप उसे मोबाइल फोन के अत्यधिक इस्तेमाल को लेकर टोकते रहते थे और उसे डांटते रहते थे। इसके बावजूद बच्चे के ना मानने पर उन्होंने बच्चे से मोबाइल छीन लिया। इससे वह इस कदर नाराज हो गया कि 26 मई उसने घर के पंखे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल ये घटना माता पिता के बच्चों को कम उम्र में मोबाइल और दूसरे गैजेट्स को देने के दुष्प्रभाव के बारे में इशारा करती है। एक मामूली सी गलती से कैसे पैरेंट्स को अपना बेटा खो देना पड़ता है।