RPF पोस्ट में सुसाइड केस: Pratik Chauhan. रायपुर. बिलासपुर रेल मंडल के मनेंद्रगढ़ आरपीएफ पोस्ट के हाजत कथित केबल चोर के आरोपी के सुसाइड केस मामले में मजिस्ट्रेट की निगरानी में 3 डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया गया. सूत्रों का दावा है कि प्रारंभिक जांच में अब तक आरोपी के साथ मारपीट की कोई पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि आधिकारिक रूप से पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी. (RPF Latest News)

 वहीं सुसाइड के बाद शनिवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के डीआईजी भी मनेंद्रगढ़ पहुंचे. इसके अलावा बिलासपुर रेल मंडल के डीएससी और एएससी पिछले दो दिनों से वहीं मौजूद है. सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने अपने लोवर के नाड़े से सुसाइड कर लिया था और उसके बाद लाश रस्सी से टूटकर नीचे गिर गई थी. सूत्रों का दावा है कि पोस्टमार्टम और लाश आरपीएफ निकालने की पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग भी की गई है. (RPF Latest News)

शनिवार को ही मृतक की बॉडी परिजनों को सौंपी जाएगी, जिसके बाद अंतिम क्रिया पूरी होगी. लेकिन इस सुसाइड केस ने आरपीएफ की कार्यप्रणाली पर कई गंभीर सवाल खड़े किए है.

सवाल ये है कि कथित रूप से आरोपी को हाजत में रखने से पहले क्या लोकल पुलिस को इसकी सूचना दी गई थी ? यदि उसे पूछताछ के लिए थाने लाया गया था तो किसके आदेश पर आरोपी को हाजत में डाला गया ?
सूत्रों का दावा है कि हाजत में आरोपी को रखने से पहले आरपीएफ की जो गाइडलाइन है उसका भी पालन नहीं किया गया. यही कारण है कि आरोपी ने अपने पैजामे के नाड़े से सुसाइड कर लिया. (RPF Latest News)

अब सवाल ये है कि इस सुसाइड के लिए कौन जिम्मेदार है और नियमों के विपरित काम करने वाले आरपीएफ अधिकारी-कर्मचारी पर आरपीएफ क्या कार्रवाई करती है!