बिलासपुर। पुलिस द्वारा पिता की पिटाई से आहत बेटे ने आत्महत्या कर ली. मामले में मारपीट करने वाले आरक्षक रूपलाल चंद्रा को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है. जांच के लिए कमेटी गठित की है, लेकिन सवाल ये है कि क्या न्यायधानी में अन्याय की सीमाएं बढ़ने लगी हैं, क्या पुलिसकर्मी बेलगाम हो गए हैं, जिनपर जिम्मेदार लगाम नहीं कस पा रहे हैं, जिससे ऐसी वारदातें हो रही हैं, जिसमें किसी की जिंदगी तबाह हो जाए और खाकी पर खूनी दाग लग जाएं.

https://lalluram.com/young-man-committed-suicide-after-being-cut-off-from-train-in-bilha-bilaspur-accused-of-beating-and-bribing-police/

मामला बिल्हा थाना क्षेत्र का है. जहां बाइक से छात्रा का एक्सीडेंट होने पर छात्रा ने थाने में शिकायत की, तो पुलिस ने आरोपी युवक के पिता की पिटाई कर दी थी, जिससे आहत युवक ने रेल से कटकर आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजन और इलाके के ग्रामीण बड़ी संख्या में थाने का घेराव कर कार्रवाई की मांग की थी.

जानकारी के मुताबिक भैंसबोड़ का रहने वाला हरिशचन्द गेंदले बीते 28 नवम्बर को बाइक से जाते समय गांव की कुछ लड़कियों से टकरा गया, जिससे उनके बीच बहस हुई, बाद में छात्रा ने इस बात की शिकायत बिल्हा थाने में कर दी.

आरक्षक रूपलाल चंद्रा हरिशचंद्र के घर गया, और उसके पिता भागीरथी को थाने लेकर आया, जहां उसकी पिटाई की, जब हरिशचंद्र थाने आया, तो उसकी भी पिटाई की गई.

आरोप ये भी है कि थाने में पदस्थ एक आरक्षक ने हरीश 20 हजार रुपये की मांग की है. इससे आहत हरीश ने ट्रेन से कटकट आत्महत्या कर ली. मामले ने तूल पकड़ लिया और परिवार के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण बिल्हा थाने पहुंच गए. थाने का घेराव कर दिया.

इस मामले में एसएसपी पारुल माथुर ने आरक्षक रूपलाल चंद्रा को निलंबित कर दिया है. दो सदस्यीय टीम गठित कर मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : भानुप्रतापपुर उपचुनाव : कांग्रेस और भाजपा ने झोंकी ताकत, CM बघेल रोड शो समेत 8 चुनावी सभा को करेंगे संबोधित