18 year old student committed suicide in kota: मैंने जो भी किया अपनी मर्जी से किया. जब पुलिस को ये सुसाइड नोट मिला तो उनके रोंगटे खड़े हो गए. 18 साल के युवक का शव बंद कमरे में कैद था. उसके हाथ पीठ के पीछे रस्सी से बंधे थे और चेहरा पॉलिथीन से ढका हुआ था. उसके ठीक बगल में एक दीवार थी, जिस पर तीन पीले नोट चिपके हुए थे. नोट में सबसे पहले क्षमा करें! लिखा. दूसरा नोट दोस्तों और परिवार के लिए था, लेकिन तीसरा और आखिरी नोट आंसुओं से भरा था…

खबर राजस्थान के कोटा से है, जहां एक बार फिर एक छात्र की आत्महत्या की घटना सामने आई है. मृतक कोचिंग छात्र की पहचान 18 वर्षीय मनजोत सिंह के रूप में हुई है, जो NEET की तैयारी के लिए उत्तर प्रदेश के रामपुर से कोटा आया था। मनजोत पिछले अप्रैल से हॉस्टल में रह रहा था, जहां से वह मेडिकल की तैयारी कर रहा था. लेकिन एक दिन न जाने उसके मन में क्या आया और उसने मौत को चुन लिया.

भयानक दृश्य…

दरअसल, इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद कोटा पुलिस हरकत में आई और तुरंत मनजोत के हॉस्टल पहुंची, जहां उन्हें उसका कमरा बंद मिला. कई बार खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस बलपूर्वक अंदक में दाखिल हुई. अंदर का नजारा भयावह था. कमरे की सीलन में मनजोत सिंह मृत पड़ा था. उसके दोनों हाथ पीछे बंधे हुए थे और चेहरा पॉलिथीन से ढका हुआ था.

सुसाइड नोट बरामद…

हालांकि इस मामले में अभी भी जांच चल रही है, लेकिन पुलिस के मुताबिक, अगर ये आत्महत्या थी तो इसे बेहद अलग और खौफनाक तरीके से अंजाम दिया गया, जिससे खुद पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिस को पास की दीवार से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें मनजोत ने आत्महत्या करने से पहले सभी से माफी मांगी थी, साथ ही अपने दोस्तों और परिवार को परेशान न करने की गुजारिश की थी. और सबसे भावुक क्षण वह था जब उन्होंने अपने पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं… यह अपने पिता के लिए उनकी आखिरी जन्मदिन की शुभकामनाएं थीं.

जांच जारी है…

गौरतलब है कि मामले में अभी भी जांच जारी है. पुलिस घटना के हर पहलू पर बारीकी से नजर रख रही है. हालांकि दावा किया जा रहा है कि उस छात्र का यह पहला आत्महत्या का प्रयास नहीं था, बल्कि इससे पहले भी उसने हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन असफल होने पर उसने यह तरकीब अपनाई.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus