सरकार ने सुसाइड मशीन को कानूनी मंजूरी दे दी है. इस मशीन के जरिए व्यक्ति बिना किसी दर्द के 1 मिनट में मौत की नींद सो सकता है. बताया जा रहा है इस मशीन बहुत गंभीर बीमारी से ग्रसित लोग, जो चलने यहां तक कि हिलने डुलने में भी असमर्थ हैं, वे उपयोग कर पाएंगे. इसे सुसाइड मशीन कहा जा रहा है.

 

बता दें स्विटजरलेेंड एक ऐसा शहर है जहां इच्छामृत्यु को कानूनी मंजूरी मिली हुई है. स्विट्जरलैंड सरकार ने सुसाइड मशीन के उपयोग को कानूनी रूप से स्वीकृति भी दे दी है. जिस कंपनी ने इसे बनाया है उसने दावा किया है कि ये मशीन एक मिनट में बिना किसी दर्द को लोगों को मौत के घाट उतार देगी. दरअसल इस अजीब मशीन को ताबूत का आकार दिया गया है. स्विट्जरलैंड में इच्छामृत्यु के लिए सार्को नाम की एक ऐसी मशीन के इस्तेमाल की अनुमति दे दी गई है, जिसमें लेटकर लोग एक मिनट के भीतर मृत्यु को गले लगा सकेंगे,  वो भी बगैर दर्द के. ये डिवायस एक ताबूत के आकार की है.

इसे भी पढ़ें – दुष्कर्म पीड़िता ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- मुझे नहीं मिला इंसाफ…

इस मशीन को बनाने का श्रेय डॉक्टर डेथ के नाम से मशहूर डॉक्टर फिलिप नित्स्चके को जाता है. वो एक एनजीओ के डायरेक्टर भी हैं. इस मशीन में अंदर लेटकर शख्स खुद अपनी मौत को कंट्रोल करेगा. जब वो पूरी तरह मृत्यु के लिए तैयार हो जाएगा, तब मशीन के अंदर लगे बटन को दबा देगा. इससे मशीन के अंदर ऑक्सीजन लेवल कम हो जाएगा. बेहोश होने के एक मिनट के अंदर ही शख्स की मौत हो जाएगी. आपको बता दें किइच्छामृत्यु के लिए बनाई गई इस मशीन के अलावा पहले से ही स्विट्ज़रलैंड में सन् 1942 से ही कुछ खास मामलों में अस्स्टिेड सुसाइड यानि मदद के साथ आत्महत्या को लीगल माना गया है.

Read more – CDS Rawat Chopper Crashes, Rescue Operations On