सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में परिवार में आर्थिक तंगी से आत्महत्या करने के सनसनीखेज मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है. यह सुसाइड नोट परिवार ने खुदकुशी से पहले लिखा था. जिसमें आर्थिक तंगी का हवाला दिया गया है.

बरामद सुसाइड नोट के मुताबिक जून महीने में मृतक की नौकरी चली गई थी. जिसके चलते 2 सालों से परिवार बच्चों की फीस नहीं पा रहा था. बच्चे अच्छे नंबर लाते थे, लेकिन अच्छे नंबर से पेट नहीं भरने की बात लिखी गई है. सुसाइड नोट में लिखा गया कि आर्थिक तंगी से परेशान होकर सुसाइड कर रहे हैं, जीवन यापन करना पाना मुश्किल हो गया है. हमारी मौत का जिम्मेदार कोई और नहीं है.

इसे भी पढ़ें: बड़ी खबर : बेरोजगारी और तंगहाली से परेशान परिवार ने उठाया आत्मघाती कदम, दो की मौत, दो की हालत गंभीर

बता दें कि आर्थिक तंगी के चलते परिवार ने आत्मघाती कदम उठाया. जिसमें पिता और बेटे की मौत हो गई है. बेटा चिराग की उम्र 16 साल थी, जो कक्षा 11वीं का छात्र था. साथ ही घटना में मां बेटी का हमीदिया अस्पताल में इजाल जारी है. बेटी की हालत नाजुक बताई जा रही है. बेटी गुंजन 14 साल की थी, जो कक्षा 8वीं में पढ़ रही है.

इसे भी पढ़ें ः उज्जैन में कथित ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ मामले पर BJP नेता का बड़ा बयान, जानिए क्या बोल गए जयभान सिंह पवैया

मामला मिसरोद थाना क्षेत्र के सहारा स्टेट का है. यहां एक ही परिवार के 4 लोगों ने आत्मघाती कदम उठा लिया. मृतक रवि ठाकर  पेशे से सिविल इंजीनियर था. जो पिछले 20 सालों से सिविल इंजीनियरिंग की लाइन में काम कर रहा था. जिनकी लॉकडाउन में नौकरी चली गई थी. पिछले पांच से छह महीनों से परिवार डिप्रेशन से जूझ रहा था. जिसके चलते सपरिवार ऐसा आत्मघाती कदम उठाया.

इसे भी पढ़ें ः PEB की रद्द परीक्षाओं को लेकर कमलनाथ ने सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा- क्या साइबर सेल इस मामले की निष्पक्ष जांच कर पाएगा?

जानकारी के मुताबिक मृतक रवि ने पहले अपने बेटे और बेटी के गले को ब्लेड से काट दिया और फिर उसके बाद पति-पत्नी ने जहर पी लिया. घटना में बेटे और पति की मौत हो गई है. वहीं पत्नी और बेटी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें ः MP: युवक कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारियों की बड़ी बैठक, उपचुनाव और संगठन की गतिविधियों पर हो रही चर्चा

मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान भी सामने आया है. वीडी शर्मा ने कहा कि इस तरह का जो भी मामला सामने आया है, उसकी शासन-प्रशासन पूरी जांच कर रहा होगा. उन्होंने कहा कि गंभीरता से जांच की जा रही है. क्या हुआ है जानकारी नहीं है.

इसे भी पढ़ें ः इस सरकारी अस्पताल में आज से शुरु होगा किडनी का ट्रांसप्लांटेशन, डोनर बन पत्नी बचाएगी पति की जान