कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। कलेक्ट्रेट परिसर में एक महिला शिकायतकर्ता ने प्रशासनिक अनसुनी से परेशान होकर अधिकारियों को आत्महत्या की धमकी दे दी। महिला का आरोप है कि उसकी शिकायतों पर सुनवाई नहीं हो रही है और उसे न्याय नहीं मिल रहा।
डाक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
दरअसल शिकायतकर्ता कम्पू क्षेत्र की मीरा जाटव ने आरोप लगाया कि बिना जांच और प्रक्रिया के लीवर का ऑपरेशन जयारोग्य अस्पताल में कर दिया गया, जिससे उसकी जान को खतरा है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के डाक्टरों और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ न्यायिक कार्रवाई की मांग की है। पहले भी इसकी शिकायत कर चुकी है, लेकिन कार्रवाई या जांच करने के बजाय शिकायत वापस लेने दबाव बनाया जा रहा है। थाने में भी सुनवाई नहीं हुई जिससे परेशान महिला कलेक्ट्रेट पहुंची और आत्महत्या की चेतावनी दी। कहा- वह राष्ट्रपति तक अपनी शिकायत भेजेगी।
प्रेमिका के घर के बाहर प्रेमी की मौत मामले का खुलासाः 4 बच्चों की मां शादी के लिए कर रही थी ब्लैकमेल
मामले की जांच के लिए कमेटी गठित
ADM सीबी प्रसाद ने बताया है कि शुरुआती दस्तावेज और जानकारी हासिल की है उसके आधार पर डॉक्टर्स की कोई लापरवाही नजर नहीं आई है। फिर भी महिला द्वारा की गई शिकायत को देखते हुए सिविल सर्जन को निर्देश दिए हैं कि वह एक जांच कमेटी गठित कर पूरे मामले की जांच कराए और यदि कोई लापरवाही या कमी दिखाई देती है तो कार्रवाई भी करें।
लाडली बहनों के खातों में 30वीं किस्त ट्रांसफरः सिवनी पहुंचे सीएम डॉ मोहन ने दी कई सौगात,
देखना होगा न्याय मिल पाता है या नहीं
इस घटना के बाद लगे आरोपों के चलते स्थानीय स्वास्थ्य प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए है। देखना होगा कि आखिर शिकायतकर्ता महिला को न्याय मिल पाता है या नहीं, या फिर मामला उच्च अधिकारियों और राष्ट्रपति तक पहुंचता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

