पवन दुर्गम, बीजापुर/रायपुर। तेलंगाना की जेल में बंद महिला नक्सली सुजाता को छत्तीसगढ़ पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर बीजापुर लाई है. तेलंगाना पुलिस ने माओवादी नेता आजाद की पत्नी, डीसीएम मेम्बर और तेलंगाना स्टेट कमेटी की सदस्य सुजाता को पिछेल साल 27 नवंबर 2018 को वारंगल से गिरफ्तार किया था. सुजाता वारंगल के सेंट्रल जेल में बंद थी.
सुजाता से पूछताछ के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस उससे प्रोडक्शन वारंट पर बीजापुर लेकर पहुंची है. महिला नक्सली से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे बीजापुर कोर्ट में पेश किया है.
डीआईजी नक्सल ऑपरेशंस पी सुन्दरराज ने इसकी पुष्टी की है. “तेलंगाना स्टेट कमेटी की सदस्य डीसीएम मेम्बर सुजाता उर्फ नागाराम रूपा उर्फ लोकेश सरम्मा पति कोयदा संबैया उर्फ आजाद उम्र 32 वर्ष साकिन रूद्रारम तहसील कोयरू मण्डल जिला जयशंकर भुपालपल्ली तेलंगाना को सेंट्रल जेल वारंगल से प्रोडक्शन वारंट पर बीजापुर लाकर जिले के घटित अपराधों में न्यायालय में जवाब देने हेतु बीजापुर पुलिस द्वारा गुरुवार को न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया. गिरफ्तार माओवादी सुजाता तेलंगाना स्टेट कमेटी में डीसीएम के पद पर कार्यरत थी, उक्त पद पर 8.00 लाख रूपये का ईनाम घोषित है.”
पुलिस के मुताबिक वह बीजापुर जिले के थाना बीजपुर , पामेड़, बासागुड़ा उसूर एरिया के कई घटनाओं में शामिल रही है.