दिल्ली. जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में आतंकियों ने वरिष्ठ पत्रकार और राइजिंग कश्मीर के संपादक  शुजात बुखारी की गोली मार हत्या कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि 48 साल के बुखारी श्रीनगर में लाल चौक सिटी सेंटर स्थित अपने ऑफिस प्रेस इनक्लेव से निकलकर एक इफ़्तार पार्टी में जा रहे थी तभी अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मारी.

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने कहा है कि मोटरसाइकल सवार हमलावरों ने शाम के लगभग 7.15 बजे हमला किया.इस हमले में शुजात बुखारी के साथ उनके पीएसओ की भी मौत हो गई है. इसमें एक व्यक्ति ज़ख़्मी भी हुआ है.

वहीं जम्मू-कश्मीर  ने भी की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने शुजात बुखारी की हत्या पर शोक जताया है.

महबूबा मुफ़्ती ने ट्वीट कर कहा, ”शुजात बुखारी का मारा जाना आतंकवाद का जघन्य कृत्य है. वो भी ईद के ठीक पहले यह हमला किया गया है. हमें उन लोगों के ख़िलाफ़ एकजुट होने की ज़रूरत है जो शांति बहाली की कोशिशों को नाकाम करना चाहते हैं.”

उन्होंने इसके पहले एक और ट्विट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘शुजात बुखारी की आकस्मिक मौत से हैरान और दुखी हूं. यह ईद से पहले आतंकियों की घिनौनी हरकत है.’

बता दें कि शुजात बुखारी पर साल 2000 में भी हमला हुआ था और तब से उन्हें पुलिस सुरक्षा मिली हुई थी. कश्मीर में शांति बहाल करने को लेकर शुजात बुखारी लंबे समय से सक्रिय रहे थे.अपने आख़िरी ट्वीट में बुखारी ने लिखा था, ”कश्मीर में हमने गर्व के साथ पत्रकारिता की है और यहां पर जो भी हो रहा है उसे लोगों के सामने लाते रहेंगे.

इधर देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस घटना की निंदा की है. उन्‍होंने कहा कि यह आतंकियों की कायराना हरकत है. वह एक साहसी और निडर पत्रकार थे. यह हमला ऐसी आवाजों को चुप कराने की कोशिश है.