28 नवंबर को महाठग सुकेश चंद्रशेखर की जब्त की गईं 12 लग्जरी कारों की नीलामी होगी. इस नीलामी के जरिए मिलने वाली राशि से जांच एजेंसियां विभिन्न संस्थानों की बकाया राशि का भुगतान करेंगी. सुकेश पर कुल बकाया रकम 300 करोड़ रुपए से ज्यादा है. जो उसने विभिन्न संस्थानों से कर्ज के रूप में लिया था.
सुकेश के वित्तीय लेनदेन की जांच करने वाले आयकर विभाग के अधिकारियों ने इन वाहनों को 2018 में तमिलनाडु और केरल सहित देश के विभिन्न हिस्सों से जब्त किया था. नीलामी के लिए इन वाहनों की शुरुआत कीमत 2 लाख से 1.74 करोड़ रुपए तक रखी गई है.
रोल्स रॉयस, बीएमडब्लू से लेकर डुकाटी तक होगी नीलाम
सुकेश की जिन वाहनों की नीलामी की जाएगी, उनमें 11 चार पहिया वाहन शामिल हैं. ये गाड़ियां अच्छी स्थिति में हैं. इनमें बीएमडब्ल्यू एम-5, रेंज रोवर, जगुआर एक्सकेआर कूप, इनोवा क्रिस्टा, निसान टीना, पोर्शे, टोयोटा फॉर्च्यूनर, बेंटले, रोल्स रॉयस, लेम्बोर्गिनी और टोयोटा प्रेड जैसी कारें शामिल हैं. इसके अलावा सुकेश की ‘डुकाटी डियावेल’ बाइक भी नीलाम की जाएगी.