अमृतसर. 4 दिसंबर 2024 को अमृतसर में श्री दरबार साहिब के बाहर सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने के आरोपी नारायण सिंह खेड़ा को अदालत से जमानत मिल गई है। उनके बेटे और वकील बलजिंदर सिंह ने अमृतसर अदालत के बाहर यह जानकारी दी।
हमले के बाद अमृतसर के ई-डिवीजन थाने में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने करीब 12 दिनों तक नारायण सिंह खेड़ा को रिमांड पर रखा, जिसके बाद उन्हें रोपड़ जेल भेज दिया गया। अब अदालत में उनकी जमानत की अर्जी दायर की गई थी, जिसे जस्टिस सुमित घई ने मंजूर कर लिया।
वकील बलजिंदर सिंह ने बताया कि नरायण सिंह चोड़ा एक वरिष्ठ नागरिक हैं और उनकी उम्र लगभग 70 साल है। वह पिछले चार महीनों से हिरासत में थे, इसी को ध्यान में रखते हुए अदालत ने उन्हें जमानत दी है। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही उन्हें रोपड़ जेल से रिहा किया जाएगा।

4 दिसंबर को पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर हरमंदिर साहिब के बाहर हमला हुआ था। अकाल तख्त से सजा मिलने के बाद वह सेवा के लिए वहां पहुंचे थे। इस हमले की एक वीडियो भी सामने आई थी, जिसमें हमलावर को गोली चलाते हुए देखा गया था। घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद लोगों ने नरायण सिंह को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था।
- भीषण सड़क हादसा : दो ट्रकों की टक्कर के बाद वैन ट्रक में घुसी, आग लगने से चालक की जिंदा जलकर मौत, 5 घायल
- कातिल पति को उम्रकैद: पत्नी को पीट-पीटकर उतारा था मौत के घाट, अब सारी जिंदगी खाएगा जेल की हवा
- योगी सरकार का बड़ा फैसला : राज्य के 75 जिलों में अमर शहीदों के नाम पर बसाए जाएंगे वन, प्रेरणा और पर्यावरण का होगा मेल
- नकली चढ़े असली पुलिस के हत्थे: बदमाशों ने खाकी का डर दिखाकर ड्राइवर से ऐंठे थे हजारों रुपये
- सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान MP के इस मंदिर का हुआ जिक्र, चीफ जस्टिस ने कपिल सिब्बल से पूछे सवाल