लुधियाना। शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर बादल की अचानक तबीयत खराब हो गई, इस दौरान वह ‘पंजाब बचाओ यात्रा’ बीच में थे लेकिन उन्हें उसे छोड़कर चंडीगढ़ जाना पड़ा।

बताया जा रहा है की यात्रा के दौरान उनकी तबियत ज्यादा खराब हो गई थी। उन्हें डायरिया हो गया है, हालत सुधरी नही और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा।


सुबह सुखबीर बादल को पहले लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में ले जाने की तैयारी की गई थी और इस संबंध में बाकायदा अस्पताल प्रबंधन और पुलिस प्रशासन को सूचित कर दिया गया था, लेकिन अंतिम समय में सुखबीर को चंडीगढ़ ले जाने का फैसला लिया गया। रात को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने के कारण बिक्रम सिंह मजीठिया को बुलाकर यात्रा जारी रखने को कहा गया।