चंडीगढ़। जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव में प्रत्याशियों को सरकारी परिसर से बाहर रोकने के कथित निर्देशों वाला पटियाला एसएसपी वरुण शर्मा का ऑडियो वायरल होने के मामले में पंजाब पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
इस संबंध में एडीजीपी कानून व्यवस्था एसपीएस परमार ने शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल समेत अन्य नेताओं को बीएनएस की धारा 94 के तहत सबूत पेश करने के लिए पुलिस मुख्यालय बुलाया। सुखबीर बादल की तरफ से पार्टी के लीगल सेल के प्रधान अर्शदीप सिंह कलेर पेश हुए।
शिअद के लीगल सेल प्रमुख अर्शदीप सिंह कलेर ने बताया कि सुखबीर बादल ने ऑडियो अपने इंटरनैट मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। उन्होंने पुलिस द्वारा डेढ़ घंटे में इसे एआई जनरेटेड बताने पर सवाल उठाए और पूछा कि कौन सी लैब ने इतनी जल्दी इसकी जांच की। कलेर ने आरोप लगाया कि सरकार पुलिस के जरिए राज्य में डर का माहौल बना रही है और यह कोई पहला मामला नहीं है।

उन्होंने याद दिलाया कि लॉरेंस विश्नोई साक्षात्कार मामले में भी पुलिस पहले झूठा दावा कर रही थी, जबकि हाईकोर्ट की एसआईटी रिपोर्ट में सच्चाई सामने आई। कलेर ने कहा कि अब मामला हाईकोर्ट में है और पंजाब पुलिस को इस ऑडियो की निष्पक्ष जांच करवानी चाहिए।
- सुखबीर नहीं हुए पेश, शिअद ने एआई से वायरल आडियो बनाए जाने पर खड़े किए सवाल
- नशे पर नकेल : एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और तस्करों के बीच मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, दूसरा भी चढ़ा टीम के हत्थे
- Wakefit IPO 2025 : आज से ओपन, 10 दिसंबर तक निवेश का मौका, जानिए अब तक का अपडेट …
- जमीन गाइडलाइन दरों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन : पूर्व MLA विकास ने कहा- विरोध के बाद संशोधन का निर्णय गलत
- सीहोर में फ्री में बांटी प्याज: सही दाम न मिलने से किसानों के निकले आंसू, सरकार से की ये मांग

