चंडीगढ़। जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव में प्रत्याशियों को सरकारी परिसर से बाहर रोकने के कथित निर्देशों वाला पटियाला एसएसपी वरुण शर्मा का ऑडियो वायरल होने के मामले में पंजाब पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
इस संबंध में एडीजीपी कानून व्यवस्था एसपीएस परमार ने शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल समेत अन्य नेताओं को बीएनएस की धारा 94 के तहत सबूत पेश करने के लिए पुलिस मुख्यालय बुलाया। सुखबीर बादल की तरफ से पार्टी के लीगल सेल के प्रधान अर्शदीप सिंह कलेर पेश हुए।
शिअद के लीगल सेल प्रमुख अर्शदीप सिंह कलेर ने बताया कि सुखबीर बादल ने ऑडियो अपने इंटरनैट मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। उन्होंने पुलिस द्वारा डेढ़ घंटे में इसे एआई जनरेटेड बताने पर सवाल उठाए और पूछा कि कौन सी लैब ने इतनी जल्दी इसकी जांच की। कलेर ने आरोप लगाया कि सरकार पुलिस के जरिए राज्य में डर का माहौल बना रही है और यह कोई पहला मामला नहीं है।

उन्होंने याद दिलाया कि लॉरेंस विश्नोई साक्षात्कार मामले में भी पुलिस पहले झूठा दावा कर रही थी, जबकि हाईकोर्ट की एसआईटी रिपोर्ट में सच्चाई सामने आई। कलेर ने कहा कि अब मामला हाईकोर्ट में है और पंजाब पुलिस को इस ऑडियो की निष्पक्ष जांच करवानी चाहिए।
- Defrail Tech IPO Listing: SME मार्केट में धमाकेदार एंट्री, ओवरसब्सक्राइब हुआ स्टॉक, खरीदारी से पहले चेक करें ये डिटेल्स
- CG के SI की राजस्थान में मौत : सड़क हादसे में ‘रोटी’ की वजह से गंवाई जान, पुलिस महकमे में शोक की लहर
- ICC ने बांग्लादेश के T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने पर BCB को दिया 21 जनवरी का अल्टीमेटम, इस टीम को विकल्प के तौर पर मिल सकता है मौका…
- AI से प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग दिखाने का मामलाः युवक ने पुलिस और एयरपोर्ट अथॉरिटी से मांगी माफी, लोगों से इस तरह के वीडियो नहीं बनाने की अपील की
- ‘अब टाइम आ गया है…’, ग्रीनलैंड पर कब्जे को लेकर ट्रंप ने डेनमार्क को आखिरी वॉर्निंग दी, रूस को भी लपेटा

