चंडीगढ़। शोले फिल्म की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. आज भी इस फिल्म के दीवानों की कमी नहीं है. फिल्म शोले के ऐसे ही दीवाने हैं पंजाब के सुखदेव सिंह. शोले में एक्टर धर्मेंद्र को उल्टा साइकिल चलाता हुआ देखकर वे इतने इन्स्पायर हो गए कि पिछले 35 सालों से उन्होंने फिर कभी सीधी साइकिल नहीं चलाई. सुखदेव आम लोगों की तरह सीधे की बजाए उल्टा होकर साइकिल चलाते हैं, जिसे देखकर हर कोई दांतों में ऊंगली दबा लेता है. हैरानी की बात ये है कि उल्टा साइकिल चलाते वक्त भी वे कभी हादसे के शिकार नहीं हुए हैं.

BIG BREAKING: यूक्रेन में दूसरे भारतीय छात्र की मौत, पंजाब के रहने वाले चंदन जिंदल ने ब्रेन स्ट्रोक के कारण तोड़ा दम

 

धर्मेंद्र को मानते हैं अपना गुरु

चंडीगढ़ फायर ब्रिगेड विभाग के कर्मी ​​​​​​सुखदेव सिंह ​​​​शोले फिल्म में धर्मेंद्र को उल्टे होकर साइकिल चलाते देख काफी प्रभावित हुए थे. लुधियाना में धर्मेंद्र के गांव से कुछ ही किलोमीटर दूरी पर सुखदेव सिंह का घर है. स्कूल से भागकर 13 साल की उम्र में सुखदेव सिंह ने जगत थियेटर में शोले फिल्म देखी थी. वे बताते हैं कि फिल्म में धर्मेंद्र हेमा मालिनी को रिझाने के लिए गाना गाते हैं…. कोई हसीना जब रुठ जाती है तो…. बस यही वो सीन था, जिसे देखकर उन्हें भी उल्टे साइकिल चलाने का शौक लगा. उनका घर मोहाली फेज 11 में है. वह सेक्टर 38 फायर स्टेशन में काम करते हैं. सुबह और शाम उनका रुटीन साइकिल पर ऑफिस आने-जाने का है. काम होने पर वह कई बार सेक्टर 17 फायर ब्रिगेड के मुख्य दफ्तर भी वह साइकिल चलाते पहुंच जाते हैं.

दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर रेलवे रिजर्वेशन के लिए बनाया गया स्पेशल काउंटर, यूक्रेन से लौटे छात्रों को मिलेगा कन्फर्म टिकट

 

लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज, गिनीज बुक का सपना

वह रोजाना लगभग 30 किलोमीटर उल्टे होकर साइकिल चलाते हैं. इसी कारनामे के चलते उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड 2013 में दर्ज हुआ था. इसके अलावा इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी उनका नाम है. अब उनका सपना गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाना है. शहर की व्यस्त सड़कों पर 35 सालों से वह साइकिलिंग कर रहे हैं. पंजाब और चंडीगढ़ से उन्हें वर्ष 1993 से उल्टी साइकिल चलाने की मंजूरी मिली हुई है.

ऑपरेशन गंगा : बुखारेस्ट से 218 भारतीय नागरिकों को लेकर विशेष उड़ान दिल्ली पहुंची

 

35 सालों में साइकिल उल्टा चलाते हुए कभी नहीं हुआ एक्सीडेंट

52 वर्षीय सुखदेव सिंह कहते हैं कि कभी उनका एक्सीडेंट नहीं हुआ. कई बार उन्हें ट्रैफिक पुलिस कर्मी रोक लेते हैं तो वह सर्टिफिकेट दिखा देते हैं. धर्मेंद्र को वे अपना गुरु मानते हैं. दो साल पहले उनके घुटने की सर्जरी हुई थी. उन्होंने बताया कि साइकिल चलाते हुए पैडल उनके घुटने से टकराता था. ऐसे में उनके क्लॉट हो गया था. इसी वजह से उनकी सर्जरी हुई, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी.