शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में उपचुनाव की घोषणा होते ही कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है। एमपी कांग्रेस ने अमरवाड़ा विधानसभा सीट के लिए 2 प्रभारी नियुक्त किए हैं। पूर्व मंत्री सुखदेव पांस और पूर्व विधायक सुनील जायसवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन दोनों नेताओं को चुनाव प्रभारी बनाया गया है। इस संबंध में संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने आदेश जारी कर दिया है।

इस दिन होंगे उपचुनाव

चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Amarwada Assembly by election) की तारीख का ऐलान कर दिया। इस सीट पर 10 जुलाई को मतदान होंगे वहीं 13 जुलाई को मतगणना होगी। कांग्रेस विधायक कमलेश शाह (Kamlesh Shah) के इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हुई थी, जिस पर अब उपचुनाव कराया जा रहा है।

Big Breaking: मध्यप्रदेश की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख तय, 10 जुलाई को वोटिंग, 13 को मतगणना, तीन सीटों पर सस्पेंस बरकरार

इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट

आपको बता दें कि छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट से कांग्रेस MLA कमलेश शाह ने लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी का दामन थाम लिया था। मप्र विधानसभा ने भी 29 मार्च को उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया था। इस्तीफे के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी, इसलिए अब इस सीट पर उपचुनाव होगा।

इन सीटों पर सस्पेंस बरकरार

एमपी में तीन और सीटों पर जल्द उपचुनाव होने की उम्मीद है। इनमें शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की बुधनी विधानसभा (Budhni) है।अब वे केंद्र में मंत्री बन चुके हैं उम्मीद है जल्द बुधनी में भी चुनाव का ऐलान होगा। वहीं श्योपुर जिले (Sheopur) की विजयपुर (Vijaypur ) और सागर (Sagar) जिले की बीना विधानसभा सीट (Bina) को लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार है।

MP अमरवाड़ा उपचुनावः बीजेपी का तंज- अब जीतू पटवारी दो-दो हाथ कर लें, कसर रहे तो राहुल प्रियंका को भी बुला ले, इस बार कमल ही खिलेगा

कांग्रेस विधायक BJP में शामिल, लेकिन नहीं दिया इस्तीफा

कांग्रेस के विजयपुर विधायक रामनिवास रावत (Ramniwas Rawat) और बीना से विधायक निर्मला सप्रे (Nirmala Sapre) भाजपा में शामिल हो चुकी है, लेकिन उन्होंने अभी तक के विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है, जिसको लेकर सस्पेंस बरकरार है। कांग्रेस नेता दोनों बागी विधायकों को लेकर कानूनी सलाह ले रहे है जिसके बाद मानसून सत्र (MP Assembly Monsoon Session) के दौरान वो विधानसभा सचिवालय से दलबदल को लेकर शिकायत करेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H