जयपुर। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिन दहाड़े निर्मम हत्या के बाद पूरे प्रदेश के राजपूत समाज सहित सर्व समाज में भारी आक्रोश है. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में बवाल मचा हुआ है. आक्रोशित राजपूत समाज के लोग सड़कों पर निकल आए हैं. हालात पर काबू पाने के लिए अब केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने मोर्चा संभाल लिया है. केंद्र ने प्रदेश में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) भेजा है. Read More –राजस्थान: यहां होगा 5 जनवरी को मतदान
मिली जानकारी के अनुसार, MHA राजस्थान की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. कुछ जगहों पर RAF की कंपनियों को भेजा गया है. कानून व्यवस्था को बनाए रखने में RAF की कंपनियां राज्य पुलिस की मदद करेगी. इसके साथ ही राजस्थान चुनाव के लिए जो पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियां भेजी गई थी. जरूरत पड़ने पर उनको भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
उल्लेखनीय है कि, मंगलवार को दोपहर में राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को जयपुर के श्यामनगर इलाके में स्थित घर में घुसकर दो लोगों ने 4 गोलियां मार दी. इसके बाद उन्हें तत्काल मानसरोवर स्थित मेट्रो मास अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बता दें कि गोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों अभियुक्तों की पहचान हो गई है. साथ ही एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक