Sukhdev Singh Gogamedi: श्री राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेडी के शव का आज उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा। फिलहाल उनकी पार्थिव देह जयपुर के राजपूत सभा भवन में अंतिम दर्शनों के लिए रखी गई है। जहां पर उनको श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुए है।

श्री राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के बाद प्रदेशभर में गुस्सा व्याप्त है। बुधवार को राज्य के शहरों के साथ गांव-कस्बों में भी दुकानें बंद रहीं। जयपुर में व्यापारिक संगठनों ने भी बंद को समर्थन दिया। जयपुर सहित प्रदेश के सभी छोटे बड़े शहरों में लो-फ्लोर बसों का संचालन भी बंद करवाया। बुधवार को सीकर, बीकानेर, जोधपुर, भरतपुर, अलवर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, करौली, धौलपुर, उदयपुर, टोंक, अजमेर सहित तमाम जिलों में बंद सफल रहा।

धरना स्थल पर पहुंची गोगामेडी की पत्नी शीला शेखावत ने कहा कि जब तक आरोपियों को पकड़ कर उनके सामने नहीं लाया जाता, तब तक धरना जारी रहेगा। लेकिन, बाद में पोस्टमार्टम के बाद देर रात शीला शेखावत ने धरना खत्म करने का ऐलान कर दिया। मामले में एसएचओ मनीष, बीट प्रभारी और बीट कॉन्स्टेबल को सस्पेंड किया गया है।

इन 11 मांगों पर बनी सहमति

-शूटरों को 72 घंटे में गिरफ्तार किया जाए।
-गैंगस्टर लॉरेंस व रोहित गोदारा के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
-प्रकरण का अनुसंधान एनआईए द्वारा करने की अनुशंसा की जाएगी।
-गोगामेड़ी को सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराने के संबंध में हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश से जांच कराई जाएगी।
-ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगा।
-जांच के दौरान थानाधिकारी और बीट अधिकारी लाइन हाजिर रहेंगे।
-सुखदेव के परिजन को आर्थिक सहायता व नौकरी के लिए राज्य सरकार को अनुशंसा की जाएगी।
-घायल अजीत सिंह के परिजन को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए अनुशंसा की जाएगी।
-जयपुर व हनुमानगढ़ में सुखदेव के अब परिजन को पुलिस सुरक्षा दी जाएगी।
-परिजन को हथियार लाइसेंस भी दिया जाएगा।
-ELD सभी गवाह को सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाए।
-समाज के प्रतिष्ठित ऐसे लोग, जिन्हें खतरा है, उन्हें भी सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाए।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें