Sukhdev singh Gogomedi Murder: जयपुर में दिनदहाड़े श्रीकरणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में अब पंजाब पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पंजाब पुलिस के सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जान को खतरे के संबंध में उन्होंने राजस्थान पुलिस को काफी पहले जानकारी दे दी थी।

फरवरी महीने में पंजाब पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कार्यालय के ओर से राजस्थान पुलिस को पत्र लिखकर जानकारी दी गई थी कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के कुख्यात गैंगस्टर संपत नेहरा का राजस्थान में धार्मिक रूप से प्रेरित दंगे भड़काने के लिए गोगामेड़ी को मारने का इरादा है।

बता दें कि बीते मंगलवार को जयपुर में गोगामेड़ी की उनके घर में दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ली थी। गोगामेड़ी की नृशंस हत्या के बाद प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन हुए। साथ ही बंद का आह्वान किया गया।

आज गोगामेड़ी का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए जयपुर के राजपूत सभा भवन में रखा गया था। जहां अंतिम दर्शन के बाद अब पार्थिव शरीर उनके गांव पैतृक गांव गोगामेड़ी ले जाय जा रहा है। गोगामेड़ी के पार्थिव देह को सीकर जिले के रींगस, पलसाना, सीकर शहर, लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर सहित कई जगह राजपूत समाज समेत सर्व समाज की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें