मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेडी की मंगलवार यानी 5 दिसंबर की दोपहर जयपुर में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद से जगह जगह प्रदर्शन किया जा रहा हैं। वहीं राजधानी भोपाल में काले कपड़े पहन कर करणी सेना के लोग हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे है। साथ ही हत्यारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है।
बाबा साहेब अंबेडकर की पुण्यतिथि पर सीएम शिवराज और वीडी शर्मा ने दी श्रद्धांजलि
दरअसल, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के संस्थापक सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार यानी 5 दिसंबर की दोपहर करीब 1:30 बजे गोली मार कर हत्या कर दी गई। बतादें कि, जयपुर के श्याम नगर स्थित दफ्तर में गोगामेड़ी अपने दो सुरक्षाकर्मी के साथ थे। वहीं दोपहर करीब 1:30 बजे 3 व्यक्ति गोगामेड़ी के ऑफिस में उनके मिलने के नाम पर पहुंचे और करीब 10 मिनट तक बातचीत के बाद तीनों व्यक्तियों ने अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया।
ठंड में भी डेंगू का आतंक जारी: 7 बच्चों सहित 30 नए मरीज आए सामने, जानें पूरा आंकड़ा
कुल 17 राउंड फायरिंग की गई। जिसमें 4 गोलियां सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को मारी। जिसके बाद घायलावस्था में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना के बाद से ही जयपुर के साथ साथ देश के अलग अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है।
इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में महाराणा प्रताप चौक पर स्वर्गीय दादा सुखदेव सिंह की हत्या को लेकर करणी सेना के लोग काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। करणी सेना के लोगों ने हत्यारों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की हैं। वहीं उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वो उग्र आंदोलन करेंगे। साथ ही भोपाल बंद की भी चेतावनी दी।
ग्वालियर में विरोध प्रदर्शन
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के बाद जहां आज राजस्थान बन्द है, वहीं मध्यप्रदेश में भी जिला स्तर पर ज्ञापन और प्रदर्शन हो रहे है, ग्वालियर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और करणी सेना ने पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को राष्ट्रपति के नाम अपना ज्ञापन सोपा है।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार सिकरवार के नेतृत्व में ज्ञापन के जरिए मांग की गई है कि सुखदेव सिंह की हत्या करने वाले हत्यारों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें फांसी की सजा दी जाए। यदि सख्त कार्रवाई नहीं होती है तो पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और करणी सेना प्रदेश भर में प्रदर्शन करने मजबूर होगी।
हरदा में विरोध प्रदर्शन
हरदा में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में परशुराम चौक पर धरना देकर नेशनल हाईवे बंद कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही सीएम गहलोत के विरोध में भी जमकर नारेबाजी की गई। आरोपी की गिरफ्तारी कर सख्त सजा देने की मांग कर रहे है।
मुरैना में विरोध प्रदर्शन
मुरैना में भी पोरसा करणी सेना राजस्थान के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के विरोध में क्षत्रिय समाज ने बुधवार को बाजार बंद कर शहर में न्याय के लिए मांग की है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक