शिमला. हिमाचल में सियासी उठापटक के बाद आखिर में आलाकमान के फैसले के बाद सुखविंदर सिंह ने CM पद की शपथ ले ली है. वहीं मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम बनाए गए हैं. राज्यपाल ने मुकेश अग्निहोत्री को भी शपथ दिलाई है. सुखविंदर सिंह सुक्खू और मुकेश अग्निहोत्री दोनों चार बार से विधायक हैं. पार्टी ने अब उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है.

बता दें कि, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रिज मैदान में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सीएम और मुकेश अग्निहोत्री ने डिप्टी सीएम की शपथ ली. इस दौरान कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल हुए. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल, राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला, राजस्थान सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत कई नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.

15वें सीएम होंगे सुखविंदर सिंह सुक्खू

जान लें कि सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश के 15वें सीएम के रूप में शपथ ली. शपथ ग्रहण के बाद कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी ने राज्य के लिए जो भी वादे किए हैं उनको पूरा किया जाएगा.

वहीं सीएम बघेल पिछले चार दिनों से हिमाचल में डटे हुए थे. नतीजे के बाद मची सियासी कलह को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई. जिसके बाद आलाकमान ने सीएम के नाम का ऐलान किया. वहीं सुखविंद सिंह के शपथ के बाद सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा, देवभूमि को मेरा प्रणाम.

दरअसल, हिमाचल प्रदेश में हर 5 साल में प्रदेश सरकार बदलने वाली रिवाज चला आ रहा है. जो अब बी बरकरार है. हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला. कुल 68 सीटों वाली हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस ने चुनाव में 40 पर जीत हासिल की. इसके अलावा बीजेपी 25 सीटों पर सिमट गई. वहीं, 3 विधानसभा सीटें अन्य उम्मीदवारों के खाते में गईं.