शिवा यादव,सुकमा। बस्तर में विकास की राह में नक्सली लगातार रोड़ा बने हुए हैं. विकास होता देख बौखलाए नक्सलियों ने सुकमा जिले में दोरनापाल को जगरगुंडा से जोड़ने वाली मुख्य मार्ग पर स्थित पुल को आईईडी लगाकर ब्लास्ट कर दिया है. ब्लास्ट इतना बड़ा था कि पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. अब इस पुल के ऊपर से भारी वाहनों का गुजरना संभव नहीं है, जब तक इसकी मरम्मत न की जाए.

जानकारी के मुताबिक बीत रात करीब 9 बजकर 45 मिनट में अचानक एक जोरदार धामाके की आवाज सुनाई दी. करीब दो किलोमीटर के दूरी पर स्थित सीआरपीएफ 74 का कैम्प है. धामाके की आवाज के बाद तुरंत टीम को रवाना किया गया. तब पता चला कि नक्सलियों ने एक पुल को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया गया है. जिसके बाद से आवागमन बंद है.

बता दें कि कुछ वर्ष पहले तक नक्सलियों ने इस पुल के पास कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है. जबसे सीआरपीएफ के कैम्प की स्थापना की गई, तब से घटनाओं में काफी कमी आई थी. पहले यहां पर अपहरण और लूटपाट की घटनाओं को नक्सली अंजाम दिया करते थे.