रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में बढ़ते धर्मांतरण को लेकर सुकमा एसपी सुनील शर्मा का पत्र सामने आया है. जिसके आधार पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में तेज़ी से धर्मांतरण बढ़ रहा है. यह सब सरकार के संरक्षण हो रहा है. सुकमा एसपी के पत्र से इसकी पुष्टि होती है.
जांच के लिए बनाई जाए हाईपावर कमेटी
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि गांव-गांव में तेज़ी से धर्मांतरण हो रहा है. सरकार इस पर मौन है. बस्तर से सरगुज़ा तक ये अवैध काम चल रहा है. इस मामले की जांच के लिए हाईपावर कमेटी बनाई जाए. यदि ऐसा नहीं किया गया, तो छत्तीसगढ़ की संस्कृति सुरक्षित नहीं रहेगी.
सुकमा एसपी का पत्र वायरल
एसपी सुनील शर्मा ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को पत्र लिखा है. जिसमें कहा है कि स्थानीय आदिवासियों को बहला फुसला कर धर्मांतरण किया जा रहा है. ईसाई मिशनरी धर्म परिवर्तन के लिए आदिवासियों को लगातार प्रेरित कर रहे हैं. भविष्य में स्थानीय आदिवासी और धर्म परिवर्तित को लेकर आदिवासियों में टकराव की आशंका जताई है.
लालच देकर किया जा रहा धर्मांतरण
पत्र में लिखा है कि सुकमा जिले में निवासरत ईसाई मिशनरियों और धर्म परिवर्तित आदिवासी लगातार अंदरूनी क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे हैं. वहां स्थानीय आदिवासियों को बहला फुसला कर और ईसाई समुदाय में होने वाले लाभ का लालच देकर धर्मांतरण किया जा रहा है. सूचना अनुसार छिन्दगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गुड़रा पतिनाईकरास, काकड़ीआमा, लौण्डीपारा, बारूपाटा में इनकी गतिविधि है.
सूचना तंत्र को सक्रिय करने के निर्देश
जिस कारण भविष्य में स्थानीय आदिवासी और धर्म परिवर्तित आदिवासी समाज के बीच विवाद की स्थिति निर्मित होने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. इसलिए क्षेत्र की संवेदनशीलता और वर्तमान सुरक्षा की दृष्टि से सूचना तंत्र को सक्रिय रखें. जिले में निवासरत ईसाई मिशनरियों और धर्म परिवर्तित आदिवासियों की गतिविधियों पर निगरानी रखा जाए. किसी भी प्रकार की अवांछिनीय गतिविधि मिलने पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई करे. इसकी सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, पुलिस कंट्रोल रूम को दें. कोरोना नियमों का पालन कराया जाए.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक