शिवा यादव, सुकमा- पोलमपल्ली थाना क्षेत्र में आज दो नक्सलियों ने पुलिस के समझ आत्मसमपर्ण किया. समर्पित दोनों नक्सली पिडमेल एलओएस के नक्सली संगठन में कार्य कर रहे थे.
पुलिस ने दावा करते हुए बताया कि सुरक्षाबलों के बढ़ते दबाव व खोखली नक्सली विचार धारा से त्रस्त होकर नक्सली माड़वी सोमा एवं माड़वी सुका ने कमाण्डेन्ट 74 वाहिनी के प्रवीण कुमार के सामने आत्मसमर्पण किया. नक्सलियों ने यह फैसला छतीसगढ़ पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर लिया.
इस मौके पर सीआरपीएफ 74 वाहिनी के कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी संदीप कुमार, डिप्टी कमांडेंट मोहन सिंह, दोरनापाल एसडीओपी अखिलेश कौशिक, थाना प्रभारी शैलेन्द्र नाग मौजूद रहे.