एक्ट्रेस सुलगना पाणिग्रही (Sulagna Panigrahi) ने कॉमेडियन पति बिस्वा कल्याण रथ (Biswa Kalyan Rath) से शादी के 4 साल बाद अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है. एक्ट्रेस ने बेबी बॉय की अनाउंसमेंट बेहद ही मजेदार तरीके से किया है. फिल्म ‘मर्डर 2’, इश्क वाला लव और रेड जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है.

कपल ने बेबी का नाम किया रिवील
बता दें कि सामने आए वीडियो में सुलगना पाणिग्रही (Sulagna Panigrahi) और बिस्वा कल्याण रथ (Biswa Kalyan Rath) अपने बेटे को गोद में लिए दिखाई दे रहे हैं. कपल ने इस वीडियो के साथ ही बेटे का नाम भी रिवील कर दिया है. इस कपल ने अप्रैल महीने में अपने बेटे का स्वागत किया है.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
गुड न्यूज के साथ दिया मजेदार कैप्शन
एक्ट्रेस सुलगना पाणिग्रही (Sulagna Panigrahi) ने अपने बेटे का नाम रुशिल पाणिग्रही रथ रखा है. एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट के साथ मजेदार कैप्शन देते हुए लिखा ‘प्रोडक्ट लॉन्च की घोषणा!! उत्पाद का पहला परीक्षण – 07.04.2025 को किया गया। बहुत सारे रखरखाव का काम चल रहा था, ऐसा लग रहा था कि लॉन्च केवल 18 साल बाद होगा, लेकिन किसी तरह संस्थापकों ने समय निकाल लिया! परिचय – रुशिल पाणिग्रही रथ. आपके साथ व्यापार करना बहुत अच्छा है @biswakalyanrath.’
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
4 साल पहले रचाई थी शादी
बता दें कि एक्ट्रेस सुलगना पाणिग्रही (Sulagna Panigrahi) ने ‘मर्डर 2’, ‘इश्क वाला लव’ और ‘रेड’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है. साल 2020 में एक प्राइवेट फंक्शन में सुलगना पाणिग्रही (Sulagna Panigrahi) और बिस्वा कल्याण रथ (Biswa Kalyan Rath) ने शादी किया था. शादी की फोटो शेयर करते हुए इस कपल ने फैंस के साथ ये खबर शेयर किया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक