मनीष मारू, आगर-मालवा। ‘सुल्तान’ देश का सबसे महंगा बकरा बन गया है। ‘सुल्तान’ ने ‘टाइटन’ का रिकॉर्ड तोड़कर देश का सबसे महंगा बकरा होने का रिकॉर्ड बनाया है। पिछले दिनों भोपाल में ‘टाइटन’ को पुणे के शख्स ने 7 लाख रुपए में खरीदा था। अब आगर-मालवा में रविवार को लगे पशु हाट बाजार में देश का सबसे महंगा बकरा ‘सुल्तान’ बिकने के लिए पहुंचा। बकरे के मालिक ने इसकी कीमत 11 लाख रुपए रखी है। बकरे के मालिक शाहरुख ने बताया कि 14 माह के इस बकरे का वजन 60 किलो है। यह देश का सबसे महंगा बकरा है जो बादाम और काजू खाकर तैयार हुआ है। बता दें कि मुस्लिम समाज का त्योहार बकरीद 10 जुलाई को मनाया जाएगा। बकरीद से पहले बाजार गुलजार हैं।इसके कारण बाजारों में एक से बढ़कर एक महंगे बकरे बिकने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं बकरी-बकरा पालन करने वालों की चांदी है। 

अमीर बाप की बिगड़ी औलाद की करतूतः गरीब फल वाले को धमकाया, गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

आगर-मालवा में रविवार को लगे पशु हाट बाजार में देश का सबसे महंगा बकरा ‘सुल्तान’ बिकने के लिए पहुंचा, जिसके बाद देखने वालों की भीड़ लग गई।

बकरे के मालिक सुसनेर निवासी शाहरुख का दावा है कि बकरे के शरीर पर अल्लाह और मोहम्मद लिखा हुआ है। जिसकी वजह से इसकी कीमत 11 लाख 786 रुपए है। बकरे की आयु 14 माह है। बकरे की हाइट 3.5 फीट है। वहीं बकरे का वजन 60 किलो है। सुल्तान बकरे की मां बकरी के पेट पर भी त्रिशूल और मंदिर बना हुआ है।

बीजेपी सांसद का अपने ही क्षेत्र में विरोधः आदिवासी संगठन के कार्यकर्ताओं से हुई नोकझोंक, लगे Go Back के नारे, Video Viral

हर दिन 200 ग्राम काजू और बादाम खाता है

बकरे के मालिक शाहरुख ने कहा कि यह देशी नस्ल का भारतीय बकरा है। यह बकरा रोज़ 100 ग्राम काजू और बादाम सुबह-शाम खाता है। साथ ही घी, दूध, मक्खन और विभिन्न प्रकार की देसी जड़ी-बूटियां खिलाते हैं। बकरे को पालने में ही लाख रुपए अबतक खर्च हो चुके हैं। इसकी खूबियों और पालने में हुए खर्च के कारण इसकी कीमत 11 लाख रुपए रखी गई है।

मोहम्मद लिखा बकरा भी बिकने पहुंचा

इसके अलावे आगर-मालवा में रविवार को लगे पशु हाट बाजार में एक लाख 1 लाख 11 हजार रुपए का बकरा भी पहुंचा। बकरे के मालिक ने दावा किया कि बकरे के शरीर के ऊपर कुदरती तौर पर मोहम्मद लिखा हुआ है। बकरीद को इस तरह के बकरे की डिमांड ज्यादा होती है। लिहाजा मुंहमांगी कीमत पर बकरा बिकता है।

Big Breaking: पंचायत चुनाव में बीजेपी के जिलाध्यक्ष समेत कई अध्यक्षों की पत्नियां बुरी तरह हारी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का संसदीय क्षेत्र है पन्ना

भोपाल में बिका था 7 लाख रुपए का बकरा

इससे पहले देश कते सबसे महंगा होने का रिकॉर्ड टाइटन नाम के बकरे के नाम पर था। कोटा प्रजाति के इस बकरे को पुणे के रहने वाले शख्स से 7 लाख रुपए में खरीदा था। . सात लाख में बिके टाइटन की खूबी यह है कि उसका वजन लगभग 150 किलो है। उसकी ऊंचाई साढ़े तीन फीट से अधिक है। भोपाल में टाइटन के अलावा कई अन्य बकरे भी ऊंची कीमत में बिके थे। उनमें में से एक है तैमूर नाम का एक बकरा। तैमूर दो लाख रुपये में बिका था।

महिला से रातभर गैंगरेपः बाजार से लौट रही महिला को लिफ्ट देने के बहाने सूने इलाके में लेकर गए, बंधक बनाकर रातभर नोचा जिस्म का अंग-अंग

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus