Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में गंगा पर बन रहा सुलतानगंज-अगुवानी फोरलेन पुल एक बार फिर भरभराकर नदी में समा गया. जिसका वीडियो सामने आया है. हालांकि, किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं है. जो पुल गिरा है वह 1750 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा था. ये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट भी बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, पिछले साल भी इस पुल का सेगमेंट गिर गया था. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पुल का एक सेगमेंट भरभराकर गंगा नदी में समा गया. जिसका वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया.
पुल हादसे पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सरकार पर सीधा निशाना साधा है. विजय सिन्हा ने कहा कि भ्रष्टाचारी और कमीशन खोरी के चक्कर में यह पुल हादसे का शिकार हुआ. मिश्रा ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में कभी जब स्कूल का एक हिस्सा गिरा था.अब पुल भी ध्वस्त हो गया. विजय सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार की नीयत साफ नहीं है. आजकल कमीशन खोरी सरकार के उच्च अधिकारी सीधे कर रहे हैं. सीधे अधिकारी वसूली में जुटे हैं तो ऐसी स्थिति में भ्रष्टाचारियों के भ्रष्टाचार से इस तरह की घटना होना स्वाभाविक है.
वही पुल के गिरने के बाद बिहार स्टेट ब्रिज कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन खगड़िया के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर योगेंद्र कुमार ने कहा, कुछ स्पैन गिरे हैं. मैं फिलहाल हादसे की जगह पर जा रहा हूं. फिलहाल इस पर कुछ खास नहीं कहा जा सकता.
वहीं परबत्ता के विधायक डॉ. संजीव कुमार ने कहा, इस पुल की गुणवत्ता को लेकर विधानसभा में सवाल उठाए गए थे. यह सीएम नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. लेकिन पुल का निर्माण करने वाली कंपनी एसपी सिंगला ने क्वॉलिटी का काम नहीं किया है. संजीव कुमार ने कहा कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और उन्होंने दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की. उन्होंने इस प्रोजेक्ट के डायरेक्टर आलोक झा पर भी हमला बोला है.