Sultanpur Lok Sabha Result. उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी है. सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर भाजपा की मेनका गांधी को करारी हार मिली है. सपा के राम भुआलनिषाद ने मेनका गांधी को हराया है.

सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर सपा के रामभुआल को 4 लाख से अधिक वोट मिले हैं. भाजपा की मेनका गांधी को 3 लाख 64 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं. वहीं तीसरे नंबर पर बसपा के प्रत्याशी उदय वर्मा हैं, इनको 1 लाख 45 हजार से अधिक वोट मिले हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन 40 सीटों पर आगे चल रही है. सपा 34 और कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं भाजपा 36 सीटों पर आगे चल रही है.

इसे भी पढ़ें – Gorakhpur Election Results 2024: गोरखपुर से रवि किशन की जीत, सपा के काजल निषाद को दी शिकस्त

बता दें कि सुल्तानपुर में 25 मई को छठे फेज में वोटिंग हुई थी. 55. 61% वोट पड़े थे. साल 2019 के मुकाबले इस बार 0.77 प्रतिशत मतदान कम रहा. बीते चुनाव की बात करें तो पुलवामा के बाद राष्ट्रवाद और मोदी वेव थी, बावजूद इसके मेनका गांधी को बड़ी मुश्किल से यह जीत मिल पाई थी. वो महज 14 हजार वोटों से जीत पाई थीं. अब इस चुनाव में उनको हार का सामना करना पड़ा है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक