Sultanpur Loot Case: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में STF ने सुल्तानपुर में भारत जी सर्राफा के शोरूम में हुई करोडों की डकैती कांड में शामिल आरोपी एक लाख के इनामी अमेठी निवासी अनुज प्रताप सिंह पुत्र धर्मराज सिंह को एनकाउंटर में मार गिराया. इसी मामले में पहले मंगेश यादव नाम के युवक को भी ढेर किया जा चुका है.
अनुज प्रताप सिंह ठाकुर समुदाय से संबंध रखता था. दरअसल जब इसी लूट कांड में मंगेश यादव का एनकाउंटर किया गया था तो समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया था कि जाति देखकर एनकाउंटर किए जा रहे हैं. अब जब अनुज प्रताप सिंह को UP STF ने मार गिराया है. जिसको लेकर अब अनुज प्रताप सिंह के परिवार ने सपा मुखिया अखिलेश यादव का नाम लेकर बड़ी बात कही है.
अब अखिलेश यादव को मिली तसल्ली- अनुज के पिता
अनुज प्रताप सिंह के पिता धर्मराज सिंह ने कहा कि ठाकुरों का एनकाउंटर करवाकर अब अखिलेश यादव को तसल्ली मिल गई. उन्होंने कहा कि अभी तक उनके परिवार को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. सिर्फ ये पता है कि पुलिस ने एनकाउंटर करके मृत घोषित किया है. अनुज 3 मई को आखिरी बार गांव आया था.
अमेठी का रहने वाला था अनुज
अनुज प्रताप सिंह अमेठी का रहने वाला था. अनुज भी उन 5 आरोपियों में शामिल था, जो लूट के दौरान भारत ज्वैलर्स की दुकान के अंदर घुसे थे, उसकी तस्वीर भी दुकान में लगे CCTV कैमरे में दिखाई दी थी. आज सुबह तड़के उसकी पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. आरोपी ने पुलिस को देखते ही फायर किया, जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वो घायल हो गया.
इसे भी पढ़ें: Sultanpur Loot Case: एनकाउंटर में मारा गया एक और आरोपी अनुज प्रताप सिंह, 1 लाख का इनाम था घोषित
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक