सुल्तानपुर. कुड़वार थाना क्षेत्र के सरैया पूरे बिसेन गांव में धमाके से छत धराशाई हो गई. जिसमें कई लोगों के घायल होने और दबे होने की सूचना है. घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई है. सिलेंडर से हुए इस विस्फोट तीन लोगों के घायल होने की जानकारी है.

सभी घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी की प्रथम दृष्टया जांच में सिलेंडर विस्फोट का कारण निकला है. तीन घायलों को गंभीर स्थिति सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. राहत और बचाव टीम तत्परता से मौके पर जुटी हुई है. एसपी के आदेश पर अन्य थाने की फोर्स भी मौके पर पहुंच रही है.

इसे भी पढ़ें : Sharda University में छात्राओं में भयंकर मारपीट, एक दूसरे के बाल और कपड़े खींचे, जमीन पर भी पटका, Video वायरल

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम को सरैया पूरे बिसेन गांव में गैस सिलिंडर के फटने से एक गंभीर हादसा हुआ. यह घटना करीब साढ़े चार बजे बकरीदी पुत्र उमराव के घर में घटी, जब खाना बनाने के दौरान सिलिंडर में विस्फोट हुआ. धमाके में नूर हसन (28), अनीशा बानो (32) और नाजिया बानो (25) घायल हो गईं. धमाका इतना जोरदार था कि घर के पीछे के दो कमरे भी गिर गए. घायल हुए तीनों व्यक्तियों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां नूर हसन को मृत घोषित कर दिया गया. बाकी दोनों महिलाओं की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है.

घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाई. जेसीबी और स्थानीय लोगों की मदद से मलबे को हटाया जा रहा था. एसडीएम विपिन द्विवेदी के मुताबिक ये विस्फोट गैस सिलिंडर में हुआ है और आस-पास के लोग भी इसी बात की पुष्टि कर रहे हैं कि धमाका बहुत तेज था. हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि बकरीदी के पास कोई पटाखे का लाइसेंस था या नहीं.