
सुलतानपुर. सुलतानपुर जिले के बरौंसा में लखनऊ-बलिया हाइवे पर गोसाईगंज थाने के बांसगांव के पास शुक्रवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. सीमेंट से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए. हादसे में चालक समेत दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई. ट्रक सवार दो लोगों को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर ले जाया गया है.

इंजन में लगी आग पर समय रहते फायरब्रिगेड कर्मियों ने काबू पा लिया. बताया जा रहा है कि सुल्तानपुर की तरफ से कादीपुर की ओर जा रही सीमेंट लदी ट्रक में किसी वाहन ने टक्कर मार दिया. जिससे चालक का संतुलन बिगड़ गया. गाड़ी अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे पेड़ से जा टकराई. तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना की सूचना फायर विभाग पुलिस और एंबुलेंस सेवा 108 पर दी. फायर कर्मियों ने वाहन में फंसे दो घायलों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला. जिन्हें सरकारी एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर ले जाया गया. हादसे में चालक समेत दो लोगो की घटना स्थल पर मौत हो गई है.

इसे भी पढ़ें : BREAKING : कपड़ा फैक्ट्री में फटा बायलर, तीन मजदूरों की मौत, कई घायल, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
हादसे के बाद ट्रक में लगी आग पर फायर प्रभारी जयसिंहपुर लाल चन्द्र तिवारी ने टीम के साथ काबू पा लिया. मृतक और घायलों की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है. थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह, चौकी प्रभारी धर्मेंद्र मिश्र पुलिस टीम के साथ राहत बचाव कार्य मे लगे थे. थनाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया शिनाख्त कर मृतक और घायलों के परिवारजन को सूचना देने का प्रयास किया जा रहा है. मामले में विधिक कार्रवाई प्रचलित है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें