नई दिल्ली. बेस्ट शॉट सब्जेक्ट फिल्म ‘पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस’ की ऑस्कर विजेता सुमन और स्नेहा आज तड़के दिल्ली पहुंची. एयरपोर्ट पर लोगों ने उन दोनों का जोरदार स्वागत किया. ऑस्कर विजेता स्नेहा ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं. मैं कहना चाहती हूं कि जब मैं यह कर सकती हूं तो दुनिया की कोई भी लड़की या महिला यह कर सकती है.
बता दें कि फिल्म की दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित माने जाने वाले ऑस्कर अवार्ड 2019 यानी एकेडमी अवार्ड 2019 अमेरिका के लॉस एंजिलिस में संपन्न हुआ.
इस साल इन पुरस्कारों में एक भारतीय डॉक्यूमेंट्री ने सफलता के झंडे गाड़े. यह फिल्म हापुड़ के काठीखेड़ा गांव की महिलाओं के हौसले को बताती है. डॉक्यूमेंट्री फिल्म पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस ने शॉर्ट सब्जेक्ट डॉक्यूमेंट्री वर्ग में अवार्ड जीता है.
हापुड़ के गांव काठीखेड़ा की बहू सुमन और बेटी स्नेहा की जिंदगी पर बनी शार्ट फिल्म पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस को ऑस्कर मिलने के बाद उनके स्वागत की तैयारी जोरों पर है. अमेरिका से हापुड़ पहुंचने पर स्नेहा और सुमन का 21 जगह स्वागत किया जाएगा. जो डासना से शुरू होगा और गांव काठीखेड़ा तक जारी रहेगा.