लक्षिका साहू, रायपुर। लोगों में विश्वसनीयता की मिसाल सुमित ज्वेलर्स ने आज शानदार 20 वर्ष पूरे कर लिए हैं. आज प्रदेश के विभिन्न जिलों में अपने शोरूम्स के माध्यम से लोगों की सेवा करने वाले और लोगों का विश्वास जीतने वाले सुमित ज्वेलर्स ने दो दशक पूरे करने पर अपने ग्राहकों का आभार जताया है.

सुमित ज्वेलर्स के डायरेक्टर अशोक काकरिया ने बताया कि इस लंबे सफर के पीछे कई कठिनाइयां आईं, जिनका सामना करते हुए आज प्रदेश के लगभग हर बड़े शहर में लोगों तक बेस्ट क्वालिटी और शुद्ध सोना पहुंचाने के उद्देश्य के साथ सुमित ज्वेलर्स स्थापित हुआ है. उन्होंने सुमित ज्वेलर्स की इस सफलता का पूरा श्रेय ग्राहकों को दिया है.

वहीं आज बीस वर्ष पूरे होने के शुभ अवसर पर सुमित ज्वेलर्स ने ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर भी लाया, जिसकी जानकारी देते हुए सुमित ग्रुप के सदस्य पंकज काकरिया ने बताया कि प्रति ग्राम 550 की विशेष छूट दी गई. ऑफर को देखते हुए लोगों की भीड़ भी आज देखने को मिली. उन्होंने जनता का आभार जताते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं.