स्पोर्ट्स डेस्क– भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने कमाल कर दिया है, यूएस ओपन में खेल रहे सुमित नागल ने अपने पहले ही मैच में जीत हासिल कर ली है, और इसके साथ ही पहली बाधा भी पार कर ली है, सुमित नागल ने अपने टेनिस करियर में ये पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम मैच में जीत हासिल की है।
यूएस ओपन के पहले ही मैच में सुमित नागल का मुकाबला अमेरिकी खिलाड़ी ब्रैडले क्लान के साथ था, और इस मैच में भारतीय खिलाड़ी सुमित नागल ने ब्रैडले क्लान को 6-1, 6-3, 3-6, 6-1 से हराया।
सुमित नागल और ब्रैडले के बीच एक घंटा 27 मिनट तक ये मुकाबला चला, गौर करने वाली बात ये भी है कि सुमित नागल ने यूएस ओपन के अलावा अबतक कोई ग्रैंड स्लैम नहीं खेला है, जबकि वर्ल्ड नंबर 129 ब्रैडले ने चारो ग्रैंड स्लैम खेल चुके हैं। लेकिन वो दूसरे राउंड से आगे तक का सफर तय नहीं कर सके।
124वीं रैंकिंग प्राप्त सुमित नागल अब दूसरे दौर में वर्ल्ड नंबर-3 ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम का सामना गुरुवार को करेंगे, भारत के युवा टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल को अमेरिकी ओपन सिंगल्स के मुख्य ड्रॉ में सीधे प्रवेश मिला था।
गौरतलब है कि सात साल बाद ये पहला मौका है जब किसी भारतीय मेंस टेनिस खिलाड़ी ने यूएस ओपन में कोई मैच जीता है, उनसे पहले साल 2013 में सोमदेव देववर्मन ने ये एचीवमेंट हासिल की थी।