रायपुर. गर्मी की छुट्टियों में स्कूलों में चलाए जा रहे समर कैंप को गर्मी की वजह से स्थगित कर दिया गया है. समर कैंप को लेकर अब अलग से निर्देश जारी किए जाएंगे. इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया गया है.
स्कूलों में समर कैंप को लेकर शुरू से ही सरकार को विरोध का सामना करना पड़ रहा था. शिक्षक संघ की ओर से इस संबंध में अधिकारियों से चर्चा भी की गई थी, जिसमें गर्मी को देखते हुए समर कैंप को रद्द करने की मांग की गई थी. बावजूद इसके समर कैंप को सरकार जारी रखे हुए थी. अब जब प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर पारा 42 डिग्री से ऊपर चढ़ा हुआ है, बच्चों को होने वाली परेशानी को देखते हुए कैंप को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.