अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ सरकार के आदेश के बाद बलौदाबाजार जिले के स्कूलों में समर कैंप का आयोजन किया गया है। कैंप में विद्यार्थियों को वेस्ट पदार्थों का उपयोग कर सजावटी सामान बनाने की कला सिखाई जा रही है, जिससे पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी। छात्र-छात्राएं इस समर कैंप में काफी उत्साह के साथ ले रहे हैं और सजावटी सामान बनाने के साथ ही मेंहदी लगाना पेंटिंग बनाने सहित अन्य कलाएं भी सीख रहे हैं।
बलौदाबाजार के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में आयोजित समर कैम्प में बच्चे भरपूर उत्साह सेवेस्ट पदार्थों से घरों के लिए सजावटी सामान, पेंटिंग, मेंहदी, कढ़ाई, और कई अन्य कलाएं सीख रहे हैं।
विघालय की प्रधान पाठक एहुति वर्मा ने बताया, कि समर कैंप में बच्चों को सिखाया जा रहा है कि वेस्ट पदार्थों का कैसे ऊपयोग करें। कैंप में सुबह 8 बजे से 10 बजे तक क्लास लगती है, जिसमें बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाता है। वेस्ट पदार्थों के सदुपयोग से हमारे आसपास कचरा नहीं फैलेगा और पर्यावरण प्रदूषण भी रूकेगा। बच्चे बडे़ ही उत्साह से समर कैम्प में भाग ले रहे हैं।
प्रधान पाठक वर्मा ने आगे बताया कि इस कार्यक्रम से बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को भी सामने लाने का मौका मिल रहा है। इसमें हमारे स्कूल के समस्त शिक्षिकाओं का विशेष योगदान है।
भविष्य में हम इससे आमदनी भी कर सकते हैं: विद्यार्थी
वहीं समर कैंप में बच्चों ने बताया कि गर्मी की छुट्टी पर यह कैंप हमारे लिए बहुत ऊपयोग साबित हो रहा है और हम यहाँ पर घर में फेक दिये जाने वाले वेस्ट पदार्थों से सजावट के सामान बनाना सीख रहे हैं। इससे घर की सुंदरता तो बढेगी ही, भविष्य में हम इससे विक्रय कर आमदनी भी कमा सकते हैं और पर्यावरण की रक्षा भी हो जायेगी।
यह भी पढ़ें : UPDATE : बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट के तीन घंटे बाद पहुंचे कलेक्टर रणवीर शर्मा, 4 घंटे बाद पहुंची दमकल गाड़ियां
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक