गर्मियों में त्वचा को ठंडक और चमक देने के लिए मुल्तानी मिट्टी एक बेहतरीन उपाय है. इसकी प्राकृतिक कूलिंग प्रॉपर्टीज सूरज की तेज किरणों से झुलसी और ऑइली स्किन को राहत देती हैं. मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल का फेस पैक चिकनाई कम करता है, जबकि हल्दी-दही पैक दाग-धब्बों को हल्का करता है. संवेदनशील त्वचा के लिए एलोवेरा जेल के साथ पैक और पिंपल्स के लिए नींबू का पैक कारगर है. ये आसान घरेलू फेस पैक त्वचा को साफ, टाइट और चमकदार बनाते हैं.
Skin Care Tips For Summer: गर्मियों में ठंडा ठंडा खाना और ठंडा ठंडा पीना बहुत अच्छा लगता है. और इसी तरह हमारी स्किन को भी ठंडकता पहुंचाना जरूरी होता है. त्वचा को ठंडक देने और उसे साफ-सुथरा रखने के लिए मुल्तानी मिट्टी बेहद कारगर होती है. इसमें नैचुरल कूलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो सूरज की तेज किरणों से झुलसी और ऑइली स्किन को राहत देती हैं. आइए, जानें कुछ आसान और असरदार मुल्तानी मिट्टी फेस पैक जो आप घर पर ही बना सकते हैं.

मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल फेस पैक (ऑइली स्किन के लिए)
सामग्री
- 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी,2-3 चम्मच गुलाबजल
- विधि-दोनों को मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं. 15-20 मिनट बाद सादे पानी से धो लें. फायदा-चेहरे की अतिरिक्त चिकनाई हटाकर ठंडक देता है और स्किन को टाइट करता है.
मुल्तानी मिट्टी, हल्दी और दही फेस पैक (दाग-धब्बों के लिए)
सामग्री
- 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी,1/2 चम्मच हल्दी,1 चम्मच दही
- विधि-तीनों को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने दें. फिर हल्के हाथों से रगड़कर धो लें. फायदा-दाग-धब्बे कम करता है और स्किन ब्राइट बनाता है.
मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेल फेस पैक (संवेदनशील त्वचा के लिए)
सामग्री
- 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी,1 चम्मच एलोवेरा जेल
- विधि-पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद धो लें. फायदा-स्किन को शांत करता है और रेडनेस कम करता है.
मुल्तानी मिट्टी और नींबू फेस पैक (पिंपल्स के लिए)
सामग्री
- 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी,1 चम्मच नींबू का रस,थोड़ा सा गुलाबजल
- विधि-सभी को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें. फायदा-पिंपल्स और एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करता है.