अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है। दरअसल, रेलवे ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के लिए समर स्पेशल ट्रेन (summer special train) चलाने का फैसला लिया है। पुणे-दानापुर-पुणे के मध्य 7-7 ट्रिप साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन इटारसी, भुसावल, खंडवा, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना जैसे स्टेशनों पर हॉल्ट लेकर गुजरेगी।

रेलवे गाड़ी संख्या 01039/01040 पुणे-दानापुर-पुणे के मध्य 07-07 ट्रिप साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन भोपाल मण्डल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। पुणे- दानापुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 06, 13, 20, 27 मई और 03, 10, 17 जून को पुणे स्टेशन से, जबकि दानापुर- पुणे स्पेशल ट्रेन 08, 15, 22, 29 मई और 05, 12, 19 जून 2023 को दानापुर स्टेशन से चलेगी।

MP ट्रेन हादसे में एक की मौत: बिलासपुर-शहडोल मार्ग के सिंहपुर स्टेशन पर मालगाड़ी आपस में टकराई, इंजन में लगी आग, एक पायलट की मौत, 5 घायल, देखिए Video

यह रुकेंगी ट्रेन

यह स्पेशल ट्रेन आते-जाते समय दोनों दिशाओं में दौंड कॉर्ड लाइन, अहमद नगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड़, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

MP में मौसम का उतार-चढ़ाव: इन जिलों में बारिश होने की संभावना, भीषण गर्मी के चलते ग्वालियर-जबलपुर में बदला स्कूलों का समय

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus