रायपुर. सन् एंड सन् ग्रुप रायपुर छत्तीसगढ द्वारा 25 मार्च से शुरू की गई पुलिस विभाग, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मचारी एवं अन्य जरूरमंदों के लिए भोजन सेवा सोमवार को खत्म किया गया. बताया गया कि 21 हजार भोजन थाली के संकल्प से प्रारंभ यह सेवा तकरीबन दुगने संकल्प 40 हजार भोजन थाली तक लगातार चली.

गौरतलब है कि सोमवार को इस सेवा संकल्प का समापन किया गया. इस मौके पर शर्मा परिवार के वरिष्ठ कैलाश चंद्र शर्मा,डा.बृजमोहन शर्मा एवं राजेन्द्र शर्मा ने सर्वप्रथम ईश्वर का धन्यवाद करते हुए इस पुनित कार्य में लगे हुए सभी कार्यकर्ताओं, पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं भोजन बनाने वालों का ह्रदय से धन्यवाद किया. कोरोना महामारी से लड़ने वाले सभी कोरोना योद्धाओं एवं उनके परिवार के लिए शर्मा बंधुओं ने ईश्वर से प्रार्थना करके सभी को स्वस्थ एवं सुरक्षित रहने की शुभकामनाएं की.

इस मौके पर पुन: संयुक्त रूप से छत्तीसगढ़ के सभी निवासियों को सरकारी निर्देशों का पालन करने, धैर्य रखने एवं घर पर रहने का आग्रह किया एवं लोकडाऊन खुलने के बाद भी कोरोना-बचाव नियमों का कड़ाई से पालन करने का आह्वान किया.